आखिर अभिषेक बच्चन को KBC के सेट पर बुलाकर क्यों पछताए बिग बी?
यह कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी काफी मजेदार है. वह कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट हैं. इस शो के दौरान अक्सर वह अपनी जिंदगी से जुड़े इंटरेस्टिंग किस्से बताते हैं. हाल ही में उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक ऐसी बात बताई, जिसके बाद बिग बी को पछतावा हो रहा है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि KBC 16 को अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई होस्ट नहीं कर सकता है. यह सीजन भी काफी मजेदार है, जहां इस बार विक्रांत से लेकर मेडल जीतने वाले एथलिट्स तक शामिल थे. अब इस शो में बाप-बेटे की जोड़ी नजर आएगी.
अभिषेक बच्चन केबीसी के अगले मेहमान हैं और अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें अपने बेटे को शो में बुलाकर पछतावा हो रहा है. इस शो में उन्होंने अपने परिवार की एक ऐसी आदत बताई, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. चलिए जानते हैं आखिर बिग बी ने ऐसा क्यों कहा.
अभिषेक बच्चन ने सुनाई कहानी
हाल ही में सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कौन बनेगा करोड़पति 16 का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता की नकल करते हुए कहते हैं. भोपू जी न बजे और समय मिले हमें और हम जीते 7 करोड़. इस पर बिग बी को हंसी आ जाती है.
साथ ही, शो के दौरान अभिषेक ने बताया कि खाना खाते वक्त डाइनिंग टेबल पर क्या होता है. एक्टर ने बताया कि हम सब साथ बैठकर खाना खाते हैं और जब कोई सवाल पूछता है, तो सभी बच्चे एक साथ 7 करोड़ चिल्लाते हैं. इसके बाद अभिषेक ने ऑडियंस से पूछा "जब तक हम 7 करोड़ नहीं जीत लेते, इस पर दर्शकों ने जवाब दिया,हम घर नहीं जाएंगे." इस पर अमिताभ ने कहां कि उन्होंने एक्टर को सेट पर बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी.
अमिताभ बच्चन का वर्क प्रोफाइल
हाल ही में अमिताभ बच्चन जल्द ही रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे. इससे पहले वह Kalki 2898 AD फिल्म का हिस्सा थे. यह फिल्म साइंस-फाई एक्शन-थ्रिलर है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन, सास्वत चटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
अभिषेक बच्चन के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन जल्द ही शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आएंगे. यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा, अभिषेक के पास निखिल आडवाणी के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, द बिग बुल 2, शूटआउट एट बायकुला और बी हैप्पी फिल्मों में नजर आएंगे.