Amitabh Bachchan के पेट में हुआ दर्द, नहीं पचा पा रहे ये बात, फैंस को जल्द मिलेगा बड़ा सरप्राइज
अमिताभ बच्चन जल्द ही केबीसी के 17वें सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं, जिसका मजेदार प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. साथ ही, इस ही महीने रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगी. बिग बी ने सिर्फ एक के अलावा केबीसी के सारे सीजन होस्ट किए हैं.

अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द हुआ है. वह एक बात है, जिसे पचा नहीं पा रहे हैं. एक बार फिर से बिग बी छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनका सबसे हिट शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन जल्द ही ऑन एयर होगा. साथ ही, रजिस्ट्रेशन लाइन्स भी शुरू हो जाएंगी. यह खबर सुन फैंस हैरान और खुश दोनों हैं.
इस शो की रजिस्ट्रेशन14 अप्रैल से शुरू होंगे. वहीं, सीजन अगस्त के महीने में ऑन एयर होगा. ऐसे में देखना होगा कि इस बार किन लोगों की किस्मत बदलेगी.
केबीसी 17 का नया प्रोमो
केबीसी 17 का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. जहां प्रोमो में 'अमिताभ के पेट में दर्द होता है और वह सोफे पर लेटे हुए होते हैं. जहां डॉक्टर उनसे पूछते हैं कि आपने बाहर का कुछ नहीं खाया. इस पर बिग बी कहते हैं कि उन्होंने बाहर का कोई चटर-पटर नहीं खाया है, लेकिन उनके पेट में अभी भी दर्द है. जहां डॉक्टर अंदाजा लगाते हुए कहते हैं कि पक्का आपके पेट में कुछ बात है, जो आप पचा नहीं पा रहे हैं. इस पर अमिताभ कहते हैं आपने सही पकड़ा. यह कोई छोटी मोटी बात नहीं है. बहुत बड़ा सरप्राइज है. अमिताभ इसके बारे में सोचते हैं, लेकिन फिर यह बात कह देते हैं कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स 14 अप्रैल से शुरू होंगी.'
इतनी जल्दी वापस?
हालांकि, कुछ लोग इस बात को लेकर हैरान है कि शो इतनी जल्दी वापस कैसे आ सकता है, क्योंकि फरवरी के महीने में 16वां सीजन खत्म हुआ था. इस पर एक यूजर ने कहा 'कितना केबीसी खेलोगे.. अभी तो आखिरी सीजन खत्म हो गया था.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'हर 6 महीने बाद वही शो आता है इनका अभी इंडियन आइडल खत्म होगा, 6 महीने बाद फिर नया सीजन आएगा'.
केबीसी पर बोले अमिताभ
साल 2000 में केबीसी का पहला सीजन आया था, जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. सिर्फ साल 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान इस शो के होस्ट बने थे. इसके अलावा, आज तक लोग केबीसी में बिग बी को ही देखना पसंद करते हैं. केबीसी पर महानायक ने कहा था कि ' कंटेस्टेंट जब सालों के स्ट्रग्ल के बाद हॉट सीट पर बैठते हैं, तो वह उस समय इमोशनल हो जाते हैं.'