'बिग बॉस 18' से बाहर हुईं कशिश कपूर ने इन दो कंटेस्टेंट्स पर साधा निशाना
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18'की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर हाल ही में घर से बाहर हो गई हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में मेकर्स और दो कंटेस्टेंट पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे रजत दलाल को टॉप 2 में देखना चाहती हैं. उनका मानना है कि रजत जीत के लिए सही हैं.

Bigg Boss 18: कशिश कपूर 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले से महज दो हफ्ते पहले शो से बाहर हो गईं. इस एलिमिनेशन को लेकर कशिश काफी दुखी और नाराज हैं. खासतौर पर अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. एक इंटरव्यू में कशिश ने न केवल घरवालों की आलोचना की बल्कि शो के मेकर्स पर भी सवाल उठाए.
कशिश ने अविनाश मिश्रा के बारे में बोलते हुए कहा, 'अविनाश बहुत टॉक्सिक है. मुझे यह उसी दिन समझ आ गया था जब मैं शो में आई थी. वह बेहद अपमानजनक व्यवहार करता है. बहस करते वक्त उसमें कोई क्लास नहीं होती. वह बहुत इनसिक्योर है, जो उसे बाकी लोगों से अलग करता है.'
करणवीर और विवियन को बताया फेल प्रॉडक्ट
लोगों के बीच में फेमस करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना पर भी कशिश ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'लोग उन्हें पसंद करते हैं क्योंकि उनकी मार्केटिंग शानदार तरीके से की गई है. करणवीर को देखकर लगा कि वह समझदार है, लेकिन घर में उसकी असली शख्सियत देखने को मिली. वह वैसा नहीं है जैसा वह दिखता है.'
मेकर्स पर लगाए आरोप
कशिश ने मेकर्स पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शो में कुछ घटनाएं जरूरी थीं. उन्होंने चाहत के अफेयर की चर्चा को गलत ठहराते हुए कहा, 'यह शो के बाहर की बात थी और इसे घर में लाने का कोई मतलब नहीं था. मुझे मेकर्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह शो की गरिमा को कम करने जैसा था.'
शो के अंतिम चरण में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट पर बात करते हुए कशिश ने कहा कि वह रजत दलाल को टॉप 2 में देखना चाहती हैं. उनका मानना है कि रजत जीत के लिए सही हैं.
फिनाले का इंतजार
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. शो में अब रोमांच अपने चरम पर है, और फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आखिरकार ट्रॉफी किसके नाम होगी.