Karva Chauth 2024 : Arti Singh समेत टीवी की ये एक्ट्रेस मना रही है अपना पहला करवाचौथ
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ अपनी शादी के बाद अपने पहले करवा चौथ के बारे में बात की. उनके अलावा इस साल शादी के बंधन में बंधी दिव्या अग्रवाल और सुरभि चंदना भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन को लेकर तीनों एक्ट्रेस को बेहद एक्साइटेड हैं.

20 अक्टूबर को भारतीय महिलाएं करवाचौथ मना रही हैं. ऐसे में इस त्यौहार में उन टीवी एक्ट्रेस का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने इस साल शादी रचाई है. हम बात कर रहे हैं आरती सिंह, सुरभि चंदना,दिव्या अग्रवाल की जिन्होंने इस साल की शुरुआत में शादी की है. तो सब पहले बात करते हैं दिव्या अग्रवाल कि जिन्होंने इस साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह शादी के बाद अपने पहले करवा चौथ पर फ़ास्ट रखना चाहती हैं क्योंकि मैं इतने सालों से अपनी मां को ऐसा करते हुए देख रही हूं.' वहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस साल इस खास पल का आनंद ले रही हैं क्योंकि वह अपने बिजनेस पति दीपक चौहान के साथ अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं. अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाला यह कपल प्यार और परंपरा से भरे दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आरती ने बताया कि दीपक ने शादी से पहले एक बार उनके लिए करवाचौथ रखा था और आज वह मेरे पति हैं... मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'
पूरा जीवन बिताना चाहती हूं
वहीं आरती सिंह ने दीपक के लिए कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरे पास एक ऐसा हसबैंड है जो मुझे एक बेहतर इंसान बनाता है. यह आश्चर्यजनक है कि मैं ऐसा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ करूंगी जिसके साथ मैं अपना पूरा जीवन बिताना चाहती हूं.' टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और अपने बिजनेसमैन पति करण शर्मा के साथ अपना पहला करवाचौथ मना रही है. इस साल की मार्च में इस कपल ने शादी रचाई थी. अब सुरभि ने अपने पहले करवाचौथ के लिए अपनी एक्ससाइटमेंट हिन्दुस्तान टाइम्स को शेयर की है.
मैं एक्साइटेड हूं
एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने करीब 14 साल तक एक दूसरे को डेट किया और मैंने कभी उसके लिए व्रत नहीं रखा और पंजाबियों के लिए करवाचौथ एक ग्रैंड फेस्टिवल की तरह होता है. इसलिए मैं एक्साइटेड हूं लेकिन यह मुझे परेशान भी कर रहा है क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है और अगर मैं इसके बिना काम चला भी लूं, तो मैं पूरे दिन पानी के बिना कैसे रह पाऊंगी?.' हालांकि पूरे ट्रेडिशनल को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस अपना पहला करवाचौथ मनाने को तैयार है और इस साल ट्रेड को चेंज करते हुए एक्ट्रेस अपने पति को गिफ्ट देंगी.