Begin typing your search...

Karva Chauth 2024 : Katrina Kaif ने लिया सास का आशीर्वाद तो Priyanka Chopra ने फिल्मी स्टाइल में खोला व्रत

बीते 20 अक्टूबर को बॉलीवुड के स्टार कपल करवा चौथ के जश्न में शामिल थे. जिनकी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस साल शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह -जैकी भगनानी और कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। इसी के साथ कैटरीना कैफ की फैमिली फोटो ने फैंस को खुश कर दिया.

Karva Chauth 2024 : Katrina Kaif ने लिया सास का आशीर्वाद तो Priyanka Chopra ने फिल्मी स्टाइल में खोला व्रत
X
Images From Instagram
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Oct 2024 2:28 PM IST

बीते 20 अक्टूबर को पूरे भारत में करवा चौथ का जश्न था. जिसमें आम लोगों के साथ बॉलीवुड के जाने-माने स्टार कपल इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए. जहां कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने रोमांटिक पलों से अपने फैंस को हैरान कर दिया.

वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की खास तस्वीरों ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. इसी के खास पलों में परिणीति चोपड़ा,रकुल प्रीत, और कृति खरबंदा भी शामिल हैं. जिन्होंने करवा चौथ की खास तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सबसे पहले बात करते हैं उन स्टार कपल की जो इस साल शादी के बंधन में बंधे और उन्होंने अपना पहले करवा चौथ मनाया.

राकुल-जैकी

सबसे पहले बात करते हैं उन स्टार कपल की जो इस साल शादी के बंधन में बंधे और उन्होंने अपना पहले करवा चौथ मनाया। इस साल की शुरुआत में राकुल प्रीत सिंह ने एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग सात फेरे लिए. 11 फरवरी 2024 को राकुल और जैकी ने अपने खास दोस्तों और परिवार के बीच गोवा में शादी रचाई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की हैं. जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. रकुल ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा सूर्य, चंद्रमा, ब्रह्मांड, मेरा सब कुछ.... हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की शुभकामनाएं

कृति-पुलकित

अब बात करते हैं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की जिन्होंने अपना पहला करवा चौथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मनाया. कृति ने अपने इंस्टा हैंडल पर खास पल की तस्वीरें शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है, 'हम अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं. मुझे याद है कि मैं हर करवा चौथ में अपने मां के पीछे बैठती थी और उन्हें करवा चौथ के सारे रिचुअल करते हुए देखती थी. लेकिन अब यहीं मौका मुझे मिला है और मैं किसी 10 साल की बच्ची की तरह शर्मा रही हूं.'

कैटरीना-विक्की

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपना तीसरा करवा चौथ मनाया. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह तो उनका पहला करवा चौथ है. स्टार कपल में से कैटरीना-विक्की के सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है क्योंकि यह तस्वीरें सिर्फ एक कपल के प्यार को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के प्रति उनके सम्मान को दर्शा रही है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ.' बता दें कि 9 दिसंबर साल 2021 को विक्की कैटरीना शादी के बंधन में बंधे थे.

परिणीति-राघव

इस साल की सितंबर में आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई. बीते 20 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपना दूसरा करवा चौथ का जश्न अपनी फिमेल गैंग के साथ मनाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा चांद और मेरा सितारा...मेरे जीवन के प्रिय करवा चौथ की शुभकामनाएं.' तस्वीरों में परिणीति पिंक सूट और मिनिमल मेकअप में नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में राघव परिणीति की मांग भर रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में परिणीति कुछ महिलाओं के साथ रिचुअल कर रही है.

प्रियंका-निक

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भले विदेश में बस गईं हो लेकिन वह अपनी भारतीय रूट्स से जुड़ी है. एक्ट्रेस ने अमेरिका में अपने पति निक जोनास के साथ करवा चौथ मनाया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. प्रियंका का सिर लाल दुपट्टे से ढका हुआ है और उनकी आंखें बंद हैं. जहां उनके हाथ में छन्नी है, वहीं निक अपने हाथों से प्रियंका को पानी पिला रहे हैं. दूसरे स्नैप में, सिन्दूर लगाए प्रियंका चेहरे पर हल्की सी मुस्कान के साथ एक नोट पढ़ रही है. आखिरी तस्वीर में, प्रियंका को निक के साथ सेल्फी में अपनी मिनिमल मेहंदी दिखाते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'हे सभी जश्न मनाने वालों.. हैप्पी करवा चौथ और हां मैं फिल्म हूं.'

bollywoodPriyanka ChopraKatrina Kaif
अगला लेख