Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: फिर वापस आई मंजुलिका, अब रूह बाबा निकालेंगे लोगों से भूतनी का डर
आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. द मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में आइकॉनिक किरदार यानी विद्या बालन को दिखाया गया है, जिसके बाद जनता फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है.

आखिरकार भूल भुलैया 3 का टीज़र रिलीज हो चुका है. टीजर में विद्या बालन की झलक दिखाई गई है, जिसमें वह गुस्से से अपने सिंहासन को उठाकर बोलती है कि यह अभी भी उनका है. टीजर से साफ पता चलता है कि एक बार फिर से कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में वापसी करेंगे. इस टीजर में कार्तिक और विद्या बालन बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, टीजर में तृप्ति डिमरी को भी उनके रोमांटिक किरदार में दिखाया गया है.
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा गया था कि इस आइकॉनिक हॉरर कॉमेडी में माधुरी दीक्षित भी हैं. हालांकि, इस टीजर में वह दिखाई नहीं दी गई हैं, लेकिन हो सकता है कि उनका किरदार अगले अपडेट तक छिपा रहेगा.
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया टीज़र
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'क्या लगा कहानी खत्म हो गई है. रूह बाबा वर्सिस मंजुलिका.. इस दीवाली. टीजर आउट हो गया है. यह एपिक हॉरर एडवेंचर इस दिवाली से शुरू होता है.
फैंस को पसंद आया टीज़र
फिल्म के टीजर को देख फैंस बेहद खुश हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा ''1000 करोड़ लोडिंग''. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- कार्तिक मैं चिल्ला रहा हूं, रूह बाबा बेहद अच्छे लग रहे हैं और क्या वॉइस ओवर है. इसके अलावा भूमि पेडनेकर ने कमेंट ने कमेंट किया है.
भूल भुलैया 3 फिल्म के बारे में
इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी रोमांस का तड़का लगाएंगी. यह फिल्म दीवाली पर रिलीज की जाएगी. इस ही दौरान सिंघम अगेन भी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. ऐसे में फैंस दो गुटों में बंटे हुए हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या एक बार फिर से कार्तिक अपना जादू चलाने में कामयाब होंगे या नहीं?
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
कार्तिक को "प्यार का पंचनामा" और इसके सीक्वल में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके बाद, कार्तिक "सोनू के टीटू की स्वीटी", "लुका छुपी", और "पति पत्नी और वो" जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. उनकी इन फिल्मों को फैंस ने बेहद पसंद किया. अब वह जल्द ही अपनी हिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वेल लेकर एक बार फिर से जनता का एंटरटेनमेंट करेंगे.