Begin typing your search...

पंजाबी के साथ अमेरिकन टच, Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक में दिलजीत संग पिटबुल का धमाल

दीवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 रिलीज होगी. इस फिल्म में ओजी एक्ट्रेस विद्या बालन भी हैं. खास बात यह है कि इस बार रूह बाबा एक नहीं दो मंजुलिका से टक्कर लेंगे. फिल्म के ट्रेलर के बाद अब टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा, जिसमें दिलजीत और पिटबुल एक साथ नजर आएंगे.

पंजाबी के साथ अमेरिकन टच, Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक में दिलजीत संग पिटबुल का धमाल
X
( Image Source:  Credit- @pitbull )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2024 4:30 PM IST

जल्द ही कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. अब इस फिल्म के ट्रेलर के बाद टाइटल ट्रैक का टीज़र रिलीज किया जा चुका है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस गाने के लिए दिलजीत और पिटबुल ने कौलेब किया है. फिल्म के टाइटल ट्रैक को पिटबुल ने दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर के साथ मिलकर गाया है, जबकि तनिष्क बागची और प्रीतम ने म्यूजिक कंपोज किया है.

टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- "सबसे बड़े म्यूजिक कोलैब के लि तैयार हो जाएं. #भूल भुलैया 3 टाइटल ट्रैक गाना कल रिलीज़ होगा."

कार्तिक ने किए सिग्नेचर मूव्स

कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ टीज़र शेयर किया और लिखा, "दिलजीत x पिटबुल और ओजी नीरज के कोलैब से रूह बाबा ग्लोबल हो गए हैं, #स्पूकीस्लाइड के लिए तैयार हो जाइए". इस वीडियो में कार्तिक शानदार डांस मूव्स और सिग्नेचर मूव करते हुए नजर आ रहे हैं.

फैंस हैं बेहद एक्साइटेड

खैर, भूल भुलैया 3 टाइटल ट्रैक के टीज़र ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कार्तिक के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हे भगवान? जिस कोलैब की हमने कभी उम्मीद नहीं की थी, यह कमाल का है 🤍🔥", जबकि एक अन्य फैन ने शेयर किया, "यह सिर्फ एक टीज़र है और मैंने इसे लूप पर सुनना शुरू कर दिया है.

दिलचस्प बात यह है कि कुछ फैंस अभी भी अक्षय कुमार के कैमियो की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे ही एक नेटिजन ने कहा, "पर भाई अगर थोड़ा सा अक्षय कुमार भी हो जाता है तो मजा ही आ जाता.

कब होगी फिल्म रिलीज?

कार्तिक आर्यन की यह फिल्म दीवाली बोनस होगी. यह फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. हालांकि, इस फिल्म का रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ क्लैश होगा. ऐसे में देखना यह होगा कि क्या एक बार फिर से कार्तिक रूह बाबा के जरिए अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब होंगे या नहीं?

अगला लेख