Begin typing your search...

Preity Zinta नहीं Kareena Kapoor होती 'Kal Ho Naa Ho' की 'नैना', इस वजह से ठुकराया था एक्ट्रेस ने ऑफर

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' में जिक्र किया है कि आखिर कैसे हाई फीस डिमांड को लेकर करीना कपूर से उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी.

Preity Zinta नहीं Kareena Kapoor होती Kal Ho Naa Ho की नैना, इस वजह से ठुकराया था एक्ट्रेस ने ऑफर
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 7 Sept 2024 2:11 PM

बॉलीवुड के गलियारे से हर दिन एक अनसुने किस्से सुनने को मिलते है. ऐसा ही एक किस्सा हमें मिला है फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर. बता दें कि करण ने अपनी 2016 में आई किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' (An Unsuitable Boy) में जिक्र किया है कि कैसे एक फिल्म में करीना ने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से ज्यादा फीस डिमांड रख दी थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को फिल्म से हाथ धोना पड़ गया था.

ऐसे शुरू हुई थी दोस्ती

करीना और करण की दोस्ती एक पार्टी में हुई थी उस समय करीना महज 18 साल की थी. करण को करीना इतनी पसंद आई की उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'पू' का रोल ऑफर कर दिया.साल 2001 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई और यहीं से शुरू हुआ करीना की पॉपुलर्टी का स्टारडम. इस फिल्म की वजह से करण और करीना की बॉन्डिंग काफी गहरी हो गई और यह दोनों एक दूसरे के बन गए सबसे अच्छे दोस्त.

दोस्ती में आई दरार

साल 2003 में करण ने 'कल हो ना हो' बनाने का प्लान किया जिसे निखिल अडवाणी डायरेक्ट करने वाले थें. करण के दिमाग में बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल में सबसे पहला नाम करीना कपूर का आया. करण ने तुरंत करीना से कॉन्टैक्ट किया. लेकिन साल 2002 में आई निखिल अडवाणी की निर्देशित फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही. जिसकी वजह से करीना 'कल हो ना हो'नहीं करना चाहती थी. हालांकि बाद में वह तैयार हुईं लेकिन उन्होंने शाहरुख खान से भी ज्यादा फीस की डिमांड रखी. अपनी किताब में करण ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया है कि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी. इस वजह से करीना और करण की दोस्ती में दरार आ गई और यह फिल्म प्रीति जिंटा को मिल गई. हालांकि एक साल बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी.

karan joharshah rukh khanbollywood movies
अगला लेख