Begin typing your search...

Kareena Kapoor ने कहा कि मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में टिके रहना कठिन है, हर पांच साल में पूछती है खुद से सवाल

करीना कपूर ने हाल ही में मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में खुद को फिर से स्टैब्लिश करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री में एक दशक तक टिके रहने के लिए अपने ऊपर काम करना पड़ता है. करीना, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का हिस्सा है. जिसमें बड़ी स्टार कास्ट नजर आएगी.

Kareena Kapoor ने कहा कि मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में टिके रहना कठिन है, हर पांच साल में पूछती है खुद से सवाल
X
Image From Instagram : kareenakapoorkhan
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Oct 2024 5:43 PM

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में एक फीमेल एक्ट्रेस के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार किया. करीना ने कहा कि बॉलीवुड में खुद को दोबारा स्टैब्लिश करते हुए टिके रहना कठिन है.

अपनी लंबी जर्नी के बारें में बात करते हुए करीना ने बताया कि कैसे उन्होंने 17-18 साल की उम्र इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कहा, 'आपको इंडस्ट्री में एक दशक तक टिके रहने के लिए अपने ऊपर काम करना पड़ता है. जो मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री के लिए काफी डरावना होता है.'

अपनी छाप छोड़ना चाहती हूं

करीना ने आगे कहा, 'पिछले कुछ सालों में मेरे अलावा अन्य स्ट्रांग एक्ट्रेस भी रही हैं जिन्होंने बड़े लेवल पर अचीव किया है. हर पांच साल में मैं खुद से पूछती हूं कि अब मैं क्या नया कर सकता हूं? यह सिर्फ सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बारे में नहीं है बल्कि एक विरासत को पीछे छोड़ने के बारे में है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं जहां मुझे चुनौती मिली है क्योंकि वे सभी ग्रेट एक्टर्स हैं, लेकिन मैं कहीं न कहीं अपनी छाप छोड़ना चाहती हूं. हर 10 साल में कोई न कोई नया आता है, तो मैं कैसे टिकूंगी? अपने आप को बनाए रखना कठिन है, इसलिए मुझे अलग-अलग ऑप्शन चुनना पसंद है, चाहे वह 'बकिंघम मर्डर्स', 'सिंघम', 'क्रू', या 'जाने जान' हो, जो एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आया हो. मुझे लगता है कि यह बड़े पर्दे पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

'सिंघम अगेन' में आएंगी नजर

करीना ने 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बाद में उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'युवा', 'चमेली', 'ओमकारा', 'जब वी मेट', 'टशन', '3 इडियट्स', 'हीरोइन', 'सिंघम रिटर्न्स', 'गुड न्यूज', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में काम किया है. अब करीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में बड़े लेवल पर स्टार कास्ट नजर आएगी जिसमें अजय देवगन और करीना के अलावा टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार,और रणवीर-दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी. रोहित शेट्टी की रामायण बेस्ड 'सिंघम अगेन' इस साल की 1 नवंबर को रिलीज होगी.

अगला लेख