Begin typing your search...

'Jaane Jaan' के लिए दार्जिलिंग में कभी शूटिंग नहीं करना चाहती थी Kareena Kapoor? डायरेक्टर Sujoy Ghosh ने दिया जवाब

सुजॉय घोष ने करीना कपूर के प्रति उनके काम की डेडिकेशन को लेकर बात की है. हालांकि शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष को करीना को कास्ट करने के बारे में काफी सोचना पड़ा. कई लोगों ने जोर देकर कहा, 'करीना कपूर वहां शूटिंग के लिए कभी सहमत नहीं होंगी.

Jaane Jaan के लिए दार्जिलिंग में कभी शूटिंग नहीं करना चाहती थी Kareena Kapoor? डायरेक्टर Sujoy Ghosh ने दिया जवाब
X
Image From Instagram : kareenakapoorkhan
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Oct 2024 4:29 PM

करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर 'जाने जान' पिछले साल सितंबर में देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला जिसमें तीनों एक्टर्स के आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस को खूब सरहाना मिली. फिल्म की कहानी के अनुरूप, प्रोजेक्ट की पूरी शूटिंग दार्जिलिंग के पास के सुंदर जगहों में की गई थी.

हालांकि शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष को करीना को कास्ट करने के बारे में काफी सोचना पड़ा, कई लोगों ने जोर देकर कहा, 'करीना कपूर वहां शूटिंग के लिए कभी सहमत नहीं होंगी.'

दार्जिलिंग में शूटिंग नहीं करेंगी

मैशेबल इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, घोष ने करीना के कास्टिंग के बारें में बात कि और बताया कि उन्हें एक्ट्रेस को कास्ट करने में कोई संदेह नहीं था. उन्होंने कहा कि करीना की पब्लिक धारणा और उनके काम के डेडिकेशन के बीच एक खास अंतर है. जब आप किसी को पब्लिक फिगर से देखते हैं, तो उनके बारे में राय बनाना आसान होता है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि करीना कभी दार्जिलिंग में शूटिंग नहीं करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं था. वह इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से कमिटेड थी और उनका काम के प्रति डेडिकेशन तारीफे काबिल है.'

करीना का चेहरा पहले आया सामने

उन्होंने आगे इस रोल के लिए करीना को चुनने के पीछे का कारण शेयर किया और कहा, 'किसी किरदार को लिखते समय, मैं हमेशा अपने दिमाग में एक चेहरा बनाता हूं. जब मैं एक ऐसी मां की भूमिका लिख ​​रहा था जो अपने बच्चे की देखभाल के लिए चौबीसों घंटे काम करती है, जिसके पास खुद को प्राथमिकता देने का समय नहीं है, लेकिन फिर भी वह सुंदर दिखती है, तो मुझे करीना दिखाई देती है. शुक्र है, जब वह 'माया डिसूजा' की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गई, तो मेरा आधा काम पूरा हो गया. उस समय से, फिल्म को आगे बढ़ाना उन पर डिपेंड था.'

बता दें कि सुजॉय घोष की निर्देशित 'जाने जान' नॉवेल 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड है. घोष साल 2015 में सैफ अली खान और ऐश्वर्या राय के साथ मुख्य भूमिकाओं में यह फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन यह प्रोजेक्ट सफल सका.

अगला लेख