तैमूर नाम पर बवाल, 8 साल बाद करीना ने तोड़ी चुप्पी, पति सैफ को लेकर कह दी ये बात
हाल ही में करीना कपूर द बकिंघम मर्डर्स फिल्म में नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचाया. इस बीच करीना ने अपनी लाइफ से जुड़े एक ऐसे मुद्दे पर बात की है, जिसने उन्हें काफी अफेक्ट किया था. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने बेटे के नाम से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है.

शादी के करीब 4 साल बाद करीना ने बेटे को जन्म दिया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था, जिस पर उस समय जमकर बवाल हुआ था. इस पर करीना ने कुछ साल पहले बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब ने उनसे बदतमीजी से कहा था कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम तैमूर रखकर गलती की है.
अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की. मिस मालिनी शोबिज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें करीना ने बताया कि इस विवाद ने उन्हें कैसे अफेक्ट किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति सैफ का रिएक्शन भी शेयर किया. इसके साथ ही करीना ने बताया कि उनके दादा राज कपूर ने उन्हें इस बात की सलाह दी थी कि ऐसे समय में कैसे रिएक्टर करना चाहिए.
करीना ने विवाद पर कही ये बात
करीना ने बताया कि मुझे इस बात से फर्क पड़ा था कि लोग मेरे बेटे के नाम के बारे में बात कर रहे थे. मेरे बेटे को शायद यह पता भी नहीं है कि यह कितना बड़ा ड्रामा था और अब अचानक हर कोई कह रहा है, 'ठीक है जो भी हो'. लेकिन तैमूर को बहुत प्यार भी मिला है. मैं सोचती थी, 'लेकिन क्यों? क्योंकि तुम उसे जानते भी नहीं हो, वह बहुत छोटा है'.इसलिए मुझे लगता है कि अब वह धीरे-धीरे समझ जाएगा. साथ ही इस बात को भी समझ रहा है कि लोग उसे फॉलो करते हैं या उसे क्लिक किया जाता है.
सैफ का रिएक्शन
इस विवाद पर करीना ने बताया कि सैफ बेहद शांत थे. वह मुझे समझाते थे कि इस मुद्दे पर हमें शांत और स्योर रहने की जरूरत है.इसलिए मुझे इस बात की खुशी होती है कि इस मामले पर मेरे पास बात करने के लिए सैफ थे.
याद की राज कपूर की सलाह
इतना ही नहीं करीना ने उनके दादा राज कपूर की सलाह के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दादा जी ने एक बार उन्हें समझाया था कि अगर लोग "आपके बारे में बात कर रहे हैं, चाहे वह अच्छा हो या बुरा, वे आपके बारे में बात कर रहे हैं, वरना वे बात क्यों करेंगे? राज कपूर ने कहा था कि उन्हें इसे अपने हिसाब से लेना होगा. अगर आप सुपरस्टार बनना चाहती हैं, वरना यह जगह आपके लिए नहीं है". साथ ही, आपको पत्थर का दिल रखना पड़ेगा.