Begin typing your search...

'करीना कपूर सुरक्षित हैं क्योंकि...' कास्टिंग काउच पर बोली फिल्म प्रोड्यूसर विंता नंदा

इम्तियाज अली ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अगर कोई महिला या लड़की नहीं कह सकती, तो जरूरी नहीं कि उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाए. हालांकि अब राइटर और प्रोड्यूसर विंता नंदा इम्तियाज अली के इस बयान से नाराज है.

करीना कपूर सुरक्षित हैं क्योंकि... कास्टिंग काउच पर बोली फिल्म प्रोड्यूसर विंता नंदा
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Nov 2024 3:03 PM IST

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली का हालिया बयान टीवी राईटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा को रास नहीं आया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्देशक को 'बिना किसी अनुभव' वाले मुद्दे पर इस तरह के बयान देने के लिए आड़े हाथों लिया. इम्तियाज ने आईएफएफआई गोवा में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात की जहां उन्होंने इस धारणा को खारिज कर दिया कि समझौता सफलता की गारंटी देता है.

विंता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'इम्तियाज अली को फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को क्या सामना करना पड़ता है, इस पर बयान देना बंद कर देना चाहिए। स्वाभाविक रूप से, करीना कपूर सेफ हैं क्योंकि उन्हें प्रिविलेज मिली हुई है और उन्हें निश्चित रूप से पता होना चाहिए कि कास्टिंग काउच अभी भी मौजूद है! IFFI (आईएफएफआई) गोवा ने उन्हें महिलाओं की ओर से बोलने के लिए क्यों चुना है? क्या यह सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए है? अगर उनके जैसे लोगों में ऐसे टॉपिक पर बोलने से परहेज करने का शिष्टाचार होता जिसके बारे में उन्हें कोई अनुभव नहीं है, तो कोई भी विश्वास करेगा कि परिवर्तन हो गया है.'

उन्हें बोलने से बचना चाहिए था

कैप्शन में उन्होंने इम्तियाज अली को टैग किया और लिखा: '@imtiazaliofficial द्वारा @iffigoa जैसे महत्वपूर्ण उद्योग मंच पर महिलाओं के मुद्दों के बारे में सभी तरह के बयान देने की रिपोर्ट देखना चौंकाने वाला है. ज़ीरो अनुभव के कारण उन्हें बोलने से बचना चाहिए था. कौन मानता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई कास्टिंग काउच नहीं है और महिलाएं यहां सुरक्षित हैं, अपने हाथ उठाएं!.'

समझौता कर ले तो उसे रोल जरूर मिलेगा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक IFFI गोवा में इम्तियाज ने कहा, 'मैं आपको बता दूं अगर कोई महिला या लड़की नहीं कह सकती, तो जरूरी नहीं कि उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाए. ऐसा नहीं है कि अगर कोई लड़की समझौता कर ले तो उसे रोल जरूर मिलेगा. अगर कोई लड़की 'नहीं' कह सकती है और खुद का सम्मान करती है, तभी दूसरे भी उसका सम्मान करेंगे. मेरे जैसे लोग और कई अन्य लोग अक्सर इस बारे में सोचते हैं कि क्या हम किसी को गंभीरता से लेते हैं या नहीं. हमें उसे कास्ट करने के लिए किसी व्यक्ति का सम्मान करना होगा.' निर्देशक के रूप में इम्तियाज की आखिरी फिल्म नेटफ्लिक्स रिलीज़ 'अमर सिंह चमकीला' थी, जो दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर एक बायोपिक थी.

अगला लेख