'Khatron Ke Khiladi 14' के विनर बने Karan Veer Mehra ने Asim Riaz को दी मेडिकल हेल्प की सलाह
'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर बने टीवी एक्टर करण वीर महरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आसिम रियाज की कंट्रोवर्सी पर बात की जब उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी का अपमान किया था. अब करण ने आसिम को लेकर अपने बयान में कहा है कि अगर वह गेम ठीक से खेलते तो जरूर जीतते.

टीवी एक्टर करण वीर मेहरा 'खतरों के खिलाड़ी' 14 के विनर बन गए हैं. उन्होंने गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को हराकर स्टंट रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. यह अनाउसमेंट रविवार रात शो के ग्रैंड फिनाले में की गई और इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर करण चमचमाती ट्रॉफी के साथ छा गए.
अपनी इस जीत की खुशी में एक्टर ने कहा है कि यह भावना अभी तक खत्म नहीं हुई है. करण वीर ने ट्रॉफी के साथ-साथ ₹20 लाख का नकद पुरस्कार और साथ ही एक नई हुंडई क्रेटा कार भी अपने नाम की. हालांकि अब करण ने अपने एक्स कंटेस्टेंट असिम रियाज के बारें में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है.
रोहित शेट्टी के साथ ऐसी बदतमीजी
डीएनए को दिए इंटरव्यू के दौरान करण वीर ने कहा, 'एक तो बेवकूफी की इतने बड़े शो में इतने बड़े आदमी रोहित शेट्टी के साथ ऐसी बदतमीजी की. मुझे और भी गलत लगता है उसकेफैंस के लिए, जो बड़ी संख्या में हैं और उसका सपोर्ट करते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'वह अपनी ख्यालों की दुनिया में रहते है... वह सोचते हैं कि अगले 10-20 सालों में भी उनके फैंस हमेशा उनके लिए मौजूद रहेंगे। लेकिन उन्हें रियलिटी चेक की जरूरत है और कहीं न कहीं आसिम को मेडिकल हेल्प की जरूरत है.'
हर किसी को मौका नहीं मिलता
आसिम रियाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आसिम 'खतरों के खिलाड़ी' का टैलेंटेड कंटेस्टेंट था. अगर उन्होंने ये गेम ठीक से खेला होता तो शायद आज वो मेरी जगह ट्रॉफी लेकर बैठे होते और विनिंग इंटरव्यू दे रहे होते. हर किसी को रोहित शेट्टी सर के साथ 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलता है.
बदलाव करने का आरोप
आसिम जो 'खतरों के खिलाड़ी' 14 का हिस्सा थें उन्हें रोहित शेट्टी के अपमान के चलते बाहर कर दिया गया था. आसिम ने दुबई में परफॉरमेंस के दौरान इस मुद्दे को संबोधित किया था और निर्माताओं पर क्लिप को एडिट करते समय कहानी में बदलाव करने का आरोप लगाया था. आसिम ने पहले शो में अपने सह-प्रतियोगियों को 'लूजर' कहा था। रोहित शेट्टी ने कहा था, ''सुन मेरी बात सुनले वरना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीज़ी नहीं करना। हालांकि विवाद इतना बढ़ गया था कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था.