Begin typing your search...

Karan Johar ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल चैरिटी इवेंट में जुटाए 2.5 करोड़, कैंसर मरीजों के काम आएगी ये धनराशि

करण जौहर हाल ही में डिजाइनर महेका मीरपुरी के MCAN चैरिटी गाला में शामिल हुए. फिल्म निर्माता ने लोगों से वंचित मरीजों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने का आग्रह किया। साथ ही MCAN चैरिटी गाला में कैंसर मरीजों 2.5 करोड़ जुटाए गए है. वहीं इस दौरान महेका ने करण की तारीफ में कहा कि जो लोग उन्हें जानते हैं वो यह भी जानते होंगे कि उनका दिल कितना बड़ा है.

Karan Johar ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल चैरिटी इवेंट में जुटाए 2.5 करोड़, कैंसर मरीजों के काम आएगी ये धनराशि
X
( Image Source:  Image Form Instagram : mirpurimaheka )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Oct 2024 11:55 AM IST

करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस में अदार पूनावाला को 50% हिस्सेदारी बेचने के बाद सुर्खियां बटोरीं. अब फिल्म निर्माता मूव फॉर कैंसर अवेयरनेस (एम-कैन) फाउंडेशन के लिए 12वें एनुअल चैरिटी गाला की होस्टिंग के लिए डिजाइनर महेका मीरपुरी के साथ शामिल हुए. इस इवेंट का आयोजन ताज महल पैलेस होटल में हुआ. चैरिटी 2024 के लिए सफलतापूर्वक ₹2,25,79,000 ( ₹2.25 करोड़) जुटाने में कामयाब रही. जो सीधे सिर और गर्दन के कैंसर के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल में जाएगी.

माहेका मीरपुरी 12 सालों से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और ताज महल पैलेस होटल से जुड़ी हुई हैं. वह कैंसर के इलाज के लिए वंचित रोगियों की सहायता के लिए पैसे जुटाने के लिए पिछले 11 सालों से एमसीएएन चैरिटी गाला की मेजबानी कर रही हैं. करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर को कैंसर से खोने के बाद इस मुद्दे से अपना इमोशनल अटैचमेंट शेयर किया. उन्होंने टाटा मेमोरियल अस्पताल के अभूतपूर्व कार्य के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इस चैरिटी के प्रति महेका की कमिटमेंट की तारीफ करते हुए, करण ने लोगों से वंचित रोगियों के प्रति सहानुभूति रखने का भी आग्रह किया.

उनका दिल बहुत बड़ा है

इस इवेंट पर विचार करते हुए महेका ने कहा, 'एम-कैन फाउंडेशन और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के सपोर्ट में लगातार दूसरे साल करण जौहर के हमारे साथ जुड़ने से हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं. जो लोग करण को जानते हैं वे यह भी जानते होंगे कि उनका दिल बहुत बड़ा है. फाउंडेशन की खूबसूरती से होस्टिंग करके वह एम-कैन फाउंडेशन के लिए काफी मददगार रहे हैं और इस उद्देश्य से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव इसे और भी प्रभावशाली बनाता है.'

एक जरिया मात्र मानती हूं

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा करना मेरे लिए बहुत जरुरी है क्योंकि मैंने अपने परिवार के सदस्यों को कैंसर के कारण खो दिया है. मैं हमेशा ऋणी महसूस करती हूं और खुद को कैंसर के इलाज की जरूरत वाले लोगों की मदद करने का एक जरिया मात्र मानती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस साल, फाउंडेशन ने 2.25 सीआर जुटाए हैं, जिससे हमें उम्मीद है कि इससे कई वंचित मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी। मैं वास्तव में अपने सभी दोस्तों का आभारी हूं जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए साल दर साल उदारतापूर्वक डोनेशन दिया है.

शामिल हुए ये सेलेब्स

इस इवेंट में सुनील गावस्कर, उर्मिला मातोंडकर, लैला खान, जरीन खान, मलायका और जायद खान, मधुर भंडारकर, भाग्यश्री पूनम ढिल्लों, क्वीनी सिंह, मधु शाह, आमिर अली, सुचित्रा पिल्लई, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और अन्य भी मौजूद थे.

karan johar
अगला लेख