Jaaved Jaaferi के 'कभी खुशी कभी सीरम' वाले मजाक का Karan Johar ने दिया मुंह तोड़ जवाब
हाल ही में करण जौहर ने अदार पूनावाला को धर्मा प्रोडक्शन को 50% की पार्टनरशिप बेची है. अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का अनुमान है कि धर्मा फाइनेंसियल क्रासेस से गुजर रहा है इसलिए करण को आधा धर्मा प्रोडक्शन बेचना पड़ा. कॉमेडियन एक्टर जावेद जाफ़री ने मजाक में जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का नाम तोड़ दिया और लिखा, 'अगली फिल्म 'कभी खुशी कभी सीरम'.

करण जौहर (Karan Johar) हाल ही में खबरों में थे क्योंकि उन्होंने धर्मा का आधा हिस्सा अदार पूनावाला के सेरेन प्रोडक्शंस को 1,000 करोड़ रुपये में बेच दिया. जिसकी अनाउसमेंट 21 अक्टूबर को की गई थी. जबकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने अभी तक सौदे पर टिप्पणी नहीं की है.
कॉमेडियन एक्टर जावेद जाफ़री ने मजाक में जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का नाम तोड़ दिया और लिखा, 'अगली फिल्म 'कभी खुशी कभी सीरम'. इस अनाउसमेंट के कारण इंटरनेट के एक वर्ग में उन अटकलों के बीच प्रतिक्रिया हुई कि जौहर का धर्मा प्रोडक्शन आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
करण जौहर की क्रिप्टिक पोस्ट
हालांकि फिल्म निर्माता करण जौहर ने प्रतिक्रियाओं पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. जहां उन्होंने कॉम्पिटिशन के बारे में बात की और लिखा, ' कॉम्पिटिशन निचले लेवल पर होती है. टॉप पर मौजूद लोग सहयोग कर रहे हैं.' दरअसल जावेद जाफरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब करण जौहर की अगली फिल्म का नाम 'कभी खुशी कभी सीरम' होगा.
'Covi खुशी Covi गम'
इस पोस्ट के बाद फैंस ने कई और पोस्ट भी किए और एक फैन ने लिखा कि उनकी अगली फिल्म का नाम वैक्सीन के बाद 'कुछ कुछ होता है' होगा. वहीं अन्य फैंस ने मजाक बनाते हुए लिखा, 'Covi खुशी Covi गम' भी फिल्म का नाम हो सकता है. आपको बता दें कि बेहतरीन डांसर और एक्टर जावेद जाफरी आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म जादूगर में नजर आए थे. ताजा खबरों के मुताबिक वह छोटे पर्दे पर नजर आए थे.
पार्टनरशिप की अनाउसमेंट
पूनावाला ने इस हफ्ते की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शंस का 50 प्रतिशत खरीद लिया है. पार्टनरशिप की अनाउसमेंट करते हुए एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, 'मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ पार्टनरशिप करने का मौका पाकर खुश हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हम धर्मा आने वालो सालों में अधिक ऊंचाइयों पर जाएगा बल्कि आसमान भी छूएगा.' जौहर प्रोडक्शन हाउस के क्रिएटिव आस्पेक्ट की देखभाल करेंगे और चेयरपर्सन की अपनी भूमिका भी बरकरार रखेंगे.