Begin typing your search...

क्या दवाई के जरिए करण जौहर ने किया है वेट लॉस? महीप कपूर ने खोला राज़

करण जौहर ने अपनी वेट लॉस जर्नी से सभी को हैरान कर दिया है, लेकिन अब डायरेक्टर पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने दवाई के जरिए वजन कम किया है. यह राज महीप कपूर ने खोला है, जिसके बाद दोबारा से करण को ट्रोल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है?

क्या दवाई के जरिए करण जौहर ने किया है वेट लॉस? महीप कपूर ने खोला राज़
X
( Image Source:  Credit- @karanjohar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Oct 2024 5:11 PM IST

बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने वेट लॉस के चलते करण ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस पर कुछ लोगों ने कहा कि डायरेक्टर ने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक का ऑप्शन चुना है. इस पर आखिरकार करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. करण ने एक्स पर ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि हेल्दी तरीके से वेट लॉस किया है.

ऐसे किया करण जौहर ने वेट लॉस

इस स्क्रीनशॉट में कहा, 'महीप ने जल्दी वेट लॉस के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल करके यह डायबिटीज के मरीजों के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. उम्मीद है इसके लिए फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के प्रोड्यूसर करण जौहर को भी कॉल आउट करेंगी'.

इस पर रिएक्ट करते हुए करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर लिखा- हेल्दी रहना और अचछा खाना न्यूट्रिशन व्हील को रिइंवेंट करना! और ओज़ेम्पिक को मिले क्रेडिट ??”

करण ने महीप को टैग करते हुए पूछा, “क्या आपका मतलब मुझसे था?” महीप ने करण की इंस्टाग्राम स्टोरीज को फिर से शेयर किया और हंसी वाले इमोजी एड किए. करण ने उनके रिएक्शन को फिर से शेयर करते हुए कहा, “आप हंस रहे हैं? मुझे बुरा लगा.”

क्या है ओज़ेम्पिक?

ओजेम्पिक को साल 2017 में यूस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एक इंजेक्टेबल ड्रग के रूप में अप्रूवल दिया था. यह डाइट और एक्सरसाइज के अलावा टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में मदद करता है.

आजकल वेट लॉस के लिए दवाइयों का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि कौन से सेलिब्रिटी ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कौन हैं करण जौहर?

अगर करण जौहर के काम पर बात की जाए, तो हाल ही में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म का एलान किया है. यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जो 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, करण को ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.

karan johar
अगला लेख