Begin typing your search...

' मुझे भी अपने रूप-रंग से नफरत थी...',फिल्म 'वो लम्हे'का पूराना वीडियो शेयर कर बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत जिन्होंने 2006 में आई फिल्म वो लम्हे में काम किया था ने फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट की एक पुरानी क्लिप शेयर की है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्ट्रेस टीम के साथ नजर आ रही हैं. वो लम्हे मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

 मुझे भी अपने रूप-रंग से नफरत थी...,फिल्म वो लम्हेका पूराना वीडियो शेयर कर बोलीं कंगना रनौत
X

मुंबई : कंगना रनौत जिन्होंने 2006 में आई फिल्म वो लम्हे में काम किया था ने फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट की एक पुरानी क्लिप शेयर की है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्ट्रेस टीम के साथ नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस को क्लिप में सफेद ड्रेस में कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है.वेंट शुरू होने से पहले वह गंभीर भाव के साथ भी खड़ी दिखाई.

कंगना रनौत ने अपनी मूवी वो लम्हे की पूरानी क्लिप शेयर की. X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "यह मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे के म्यूजिक लॉन्च का वीडियो है, मैं तब किशोरी थी और हर युवा महिला की तरह मुझे भी अपने रूप-रंग से नफरत थी, कोई भी युवा महिला खुद को आकर्षक या सुंदर नहीं समझती, शायद यही बात उन्हें अधिक संवेदनशील, मासूम और मिलनसार बनाती है, यहां तक ​​कि मंच पर भी मैं खुद को लेकर बहुत अनिश्चित दिखती हूं, लेकिन आज मैं उस तरह दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं, जैसे मैं पहले दिखती थी और यह सिर्फ रूप-रंग नहीं है, बल्कि प्राकृतिक जीवंतता, चपलता और समग्र ऊर्जा स्तर है, जिसकी मैं तब सराहना नहीं करती थी."

कंगना का सभी औरतों के लिए मैसेज

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "सभी महिलाओं को मेरा संदेश, आज आप सबसे कम उम्र की हैं, हर उम्र और हर अवस्था खूबसूरत होती है, खुद के प्रति दयालु होना सीखें, भले ही आपको अपने प्रतिबिंब में सुंदरता न मिले, लेकिन जान लें कि जब आप पीछे मुड़कर देखेंगी तो आपको वह मिल जाएगी, लेकिन आज भरोसा रखें कि आप खूबसूरत हैं (लाल दिल वाली इमोजी)."

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी कुछ ऐसा ही शेयर कर लिखा- "हा हा, मुझे एक फैन से यह पुराना वीडियो मिला, यह फिल्म वो लम्हे का म्यूजिक लॉन्च था, मैं सिर्फ एक किशोरी थी और हर युवा महिला की तरह मुझे अपनी शक्ल-सूरत से नफरत थी. अविश्वसनीय लेकिन यह सच है!! आज मैं ऐसी दिखने के लिए कुछ भी दे सकती हूं, महिलाएं कृपया अपने प्रति दयालु रहें (फूलों का गुलदस्ता इमोजी)."

कंगना की फिल्मों के बारे में

वो लम्हे मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. कंगना ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने उसी साल वो लम्हे में अभिनय किया. इसके बाद उन्होंने लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु, कृष 3, क्वीन, थलाइवी जैसी कई फिल्मों में काम किया.

कंगना की आने वाली फिल्म

वह अगली बार इमरजेंसी में नजर आएंगी. यह फिल्म एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. यह फिल्म कंगना की निर्देशन में पहली फिल्म भी है. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित, इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

अगला लेख