Begin typing your search...

भाग जाती बॉयफ्रेंड संग! राजा रघुवंशी हत्या पर Kangana Ranaut का गुस्सा, कहा- ऐसे मुर्ख लोग भरे पड़े हैं

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, 'यह कितना बेतुका है! महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है, लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड मर्डर वाली हत्या की प्लानिंग बना सकती है.

भाग जाती बॉयफ्रेंड संग! राजा रघुवंशी हत्या पर Kangana Ranaut का गुस्सा, कहा- ऐसे मुर्ख लोग भरे पड़े हैं
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Jun 2025 5:50 PM

हनीमून पर गए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में चौंकाने वाली हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब इस हत्याकांड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी (हिमाचल) से भाजपा सांसद कंगना रनौत की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने सोशल मीडिया पर कंगना ने इस अपराध को न केवल बेतुका और क्रूर करार दिया, बल्कि इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि समाज में मूर्खता को अक्सर हल्के में लिया जाता है, जो बेहद ख़तरनाक हो सकता है.

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, 'यह कितना बेतुका है! महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है, लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड मर्डर वाली हत्या की प्लानिंग बना सकती है... उफ़फ्फ़ अब सिरदर्द हो रहा है! वह तलाक भी नहीं ले सकती या बॉयफ्रेंड के साथ भाग नहीं सकती. कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर मूर्खतापूर्ण.' कंगना ने आगे लिखा, 'मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए... बुद्धिमान लोग जान-बूझकर नुकसान करते हैं, लेकिन मूर्ख को पता भी नहीं होता कि वह क्या कर रहा है! अपने आसपास के मूर्खों से सावधान रहिए.'

हत्या कैसे हुई?

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में वीसावोंग झरना देखने गए थे। इसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह प्री-प्लान मर्डर था. सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए चार लोगों को पैसे देकर मेघालय बुलाया था. बाद में सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने पेश हुई और उसे मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया.

मामले की चल रही जाँच

गिरफ्तार हुए आरोपी में आकाश राजपूत (19) – ललितपुर, यूपी से, विशाल सिंह चौहान (22), राज सिंह कुशवाह (21) इंदौर, एमपी से, आनंद कुर्मी (23) सागर, एमपी से. इन चारों ने कबूल किया कि सोनम ने ही उन्हें राजा की हत्या के लिए हायर किया था. अब इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है. पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर और वित्तीय लेन-देन भी हो सकते हैं. सोनम और मुख्य आरोपी राज कुशवाह के बीच के संबंधों की भी जांच की जा रही है.

bollywood
अगला लेख