डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क पर चढ़ा भगवा रंग, कंगना ने मीम के जरिए ऐसे दी जीत की बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा दिया है. इस बीच इंडियन सेलेब्स ने अपने-अपने तरीके से ट्रंप को बधाई दी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस जीत में एलन मस्क का भी हाथ है, जिसके कारण वह एक बार फिर से चर्चा में है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ़ दूसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की. वह अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन चुके हैं. चुनाव की रात को पोल के नतीजे आने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए. इनमें से एक कंगना रनौत भी हैं, उनमें से एक कंगना रनौत भी थीं, जिन्होंने इंटरनेट पर 'सबसे बेहतरीन मीम' शेयर किया.
कंगना ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप की एक AI-जनरेटेड फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे एलन मस्क के साथ देसी आरेंज कलर के कपड़ों में रैली कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर
साथ ही कंगना ने इस साल की शुरुआत में ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पोस्ट की. इसके कैप्शन में लिखा- "अगर मैं अमेरिकी होती, तो मैं उस व्यक्ति को वोट देती जिसने गोली खाई. उसे चकमा दिया, उठ खड़ा हुआ और अपना भाषण जारी रखा, हत्यारा."
कमला हैरिस के लिए कही ये बात
साथ ही, कंगना ने कमला हैरिस और उनके कैंपेन में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी की आलोचना की. कंगना ने लिखा "क्या आप जानते हैं कि जब इन जोकरों ने कमला का सपोर्ट किया, तो उनकी रेटिंग काफी कम हो गई, लोगों ने सोचा कि वह ऐसे लोगों के साथ घूमने के कारण तुच्छ, अस्थिर और अविश्वसनीय हैं (हंसते हुए चेहरे वाली इमोजी)."
अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर कमला हैरिस के डोनाल्ड ट्रंप से हारने पर ट्वीट किया. उन्होंने हिंदी में लिखा, “हार गए तो क्या? जितने का लक्ष्य बन गया! जित्ते रहते तो बढ़ने का लक्ष्य कैसे बनता (तो क्या हुआ अगर हम हार गए? हमने अपना लक्ष्य जीतना निर्धारित किया है!! !! जीतते रहते तो, बढ़ने का लक्ष कैसे बनता !!
वीर दास ने भी किया रिएक्ट
एमी विनर एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने भी एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अपनी बात रखी.उन्होंने कहा, "अच्छा, यह एमी मोनोलॉग मजेदार होने वाला है :-) कमरे में एनर्जी होने वाली है..."