69 की उम्र में कमल हासन करेंगे AI की पढ़ाई, जानें कारण
कमल हासन ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह Kalki 2898 AD फिल्म में नज़र आए थे.

कमल हासन वह दिग्गज एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता है. कमल हासन न केवल साउथ सिनेमा के सुपर स्टार हैं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है. अपने एक्टिंग करियर में कमल हासन ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह अभी 69 साल के हैं. क्या आप जानते हैं कि इस उम्र में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया है? चलिए जानते हैं कि कमल हासन किस फील्ड की पढ़ाई करना चाहते हैं और क्यों.
AI की पढ़ाई करेंगे कमल हासन
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए हैं। साथ ही, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह पिछले हफ्ते एआई में 90 दिन का कोर्स शुरू करने के लिए अमेरिका गए थे। हालांकि, वह केवल 45 दिनों के लिए कोर्स ज्वाइन ही कर पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने के कारण वह बीच में ही वापस लौट सकते हैं.
क्यों करना चाहते हैं कमल हासन AI की पढ़ाई?
बता दें कि कमल हासन अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट में एआई को शामिल करना चाहते हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, "मैं नई तकनीक में दिलचस्पी रखता हूं और आप यह मेरी कई फिल्मों में भी देख सकते हैं. सिनेमा मेरी जिंदगी है। मेरी सारी कमाई अलग-अलग तरीकों से मेरी फिल्मों में वापस चली गई है। मैं केवल एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हूं और मैं फिल्मों से जो भी कमाता हूं, उसे इंडस्ट्री में वापस इंवेस्ट करता हूं।
कमल हासन वर्क फ्रंट
कमल हासन हाल ही में फिल्म 'इंडियन 2' में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने 100 साल से ज़्यादा उम्र के एक्शन स्टार का रोल किया था. इस लुक के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया था। साथ ही, नाग अश्विन की ब्लॉकबस्टर महाकाव्य साइ-फाई फिल्म 'Kalki 2898 AD.' में उन्होंने काम किया था. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में भी वह नजर आएंगे। इसके अलावा, कमल हासन अगले साल शंकर की हिस्टॉरिक ड्रामा इंडियन 3 और मणिरत्नम की एक्शन ड्रामा ठग लाइफ़ में भी नज़र आएंगे।