Kaizen 2024 Festival: AIIMS पटना में बॉलीवुड एक्टर Ayushman Khurrana ने गाया 'लॉलीपॉप लागेलु...', वायरल हुआ VIDEO
Kaizen 2024 Festival : आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानें-माने कलाकार हैं. उनका हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे सुन फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

Kaizen 2024 Festival : आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानें-माने कलाकार हैं. वह एक अभिनेता तो है ही साथ ही वह एक अच्छे गायक भी हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना को पटना AIIMS फेस्ट में अलग ही अंदाज में देखा गया.उन्होंने भोजपुरी गीत 'लॉलीपॉप लागेलू' पर गाना गाकर सभी को अपना दीवाना बना दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह हाल ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आयुष्मान ने पटना के एम्स के कॉलेज फेस्ट में गाया गाना. अभिनेता आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्यक्रम के क्लिप फैंस के साथ शेयर किए हैं. शेयर किए गए क्लीप में उन्हें पूरे धुन के साथ भोजपुरी गीत गाते हुए देखा जा सकता है.
फैंस को उत्साह के साथ नाचते हुए देखा गया
वहां पर मौजूद फैंस उनके इस गाने से काफी खुश हुए और उनके दीवाने हो गए. साझा हुए वीडियो में भीड़ को उत्साह के साथ नाचते और प्रस्तुति का आनंद लेते हुए देखा गया है. आपको बतां दे की अभिनेता आयुष्मान को अभिनय के साथ संगीत में भी काफी ज्यादा लगाव है. इस बात का खुलासा वह कई इंटरव्यू में भी कर चुके हैं.
आयुष्मान ने इन गानों को दी आवाज
आयुष्मान ने अब तक बहुत से फेमस गाने गाएं हैं,उन्होंने पानी दा रंग, साडी गली आजा , मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म, और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे शानदार गाने गाए हैं, जो लोगों को बहुत पसंद भी हैं. उनके इन सभी गानों को बहुत पसंद किया गया है.
आयुष्मान काम के मोर्चे पर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी. इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे. हाल ही में अमर की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी खेल जारी है.