जुनैद संग इश्क लड़ाएंगी खुशी कपूर, रोमाटिंक ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट हुई रिवील
'द आर्चीज' फिल्म के बाद खुशी कपूर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. वहीं, इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी लीड रोल में नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों एक्टर जनता का दिल जीतने में कामयाब होंगे या नहीं?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज के बाद जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर भी लीड रोल निभाएंगी. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज किया है, जिसमें बताया गया कि यह फिल्म अगले साल 07 फरवरी, 2025 को रिलीज़ होगी.
अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सेव द डेट!!! 7-2-25,." यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा होगी. फिल्म की रिलीज के बाद फैंस इस मूवी के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस खुशी कपूर और जुनैद खान को बेस्ट विशेज दे रहे हैं.
जुनैद खान वर्क फ्रंट
जुनैद खान बॉलीवुड के पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे हैं. वह एक एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म महाराज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है, जो 1862 के महाराजा मानहानि मुकदमे पर बेस्ड है. पिछले महीने नेटफ्लिक्स द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, महाराज एक पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी पर आधारित है, जो महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक सुधार के लिए वकील थे. मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज के छात्र और विद्वान-नेता दादाभाई नौरोजी के शिष्य मुलजी ने विधवा पुनर्विवाह पर लिखा, शोषितों के लिए खड़े हुए और समाज में सुधार के बीज बोए.
खुशी कपूर ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
खुशी कपूर श्रीदेवी की बेटी हैं. उन्होंने साल 2023 में फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह अफवाह है कि खुशी कपूर अपने को-एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. द आर्चीज़ अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज़ का इंडियन अडपटेशन है, जो रिवरडेल के फिक्शन टाउन पर बेस्ड है. अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों स्टार्स अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीत पाएंगे या नहीं?