6 रुपए में खाते थे खाना, 4 साल तक नहीं मिला काम, फिर इस एक्टर ने दी 1000 करोड़ की फिल्म
पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्टर का करियर डूब गया था. बॉलीवुड में कहा जाने लगा था कि एक्टर का करियर खत्म हो गया है.

कई कलाकार बड़े सपने लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं, लेकिन हर कोई यह स्टारडम हासिल नहीं कर पाता है. एक आउट साइडर जो कभी 6 रुपये में खाना खाता था. आज वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्होंने मॉडलिंग से अपने सफर शुरू किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड में एक एक्शन स्टार बन गए. उनके पास 4 साल तक कोई काम नहीं था, लेकिन बाद में एक्टर ने 1000 करोड़ रुपये की हिट फिल्म दी.
यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि जॉन अब्राहम हैं. जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. उनकी पहली सैलरी 6500 रुपये थी. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी सैलरी कैसे खर्च करते हैं, तो जॉन ने बताया था कि उनके खर्चे बहुत कम थे. यह बात 1999 की है, जब मेरा लंच 6 रुपये का होता था और मैं 2 चपाती और दाल फ्राई खाता था मैं रात का खाना नहीं खाता था क्योंकि मुझे ऑफिस में देर तक काम करना पड़ता था. मेरे खर्चों में मेरी बाइक का पेट्रोल था. उस समय मेरे पास मोबाइल नहीं था. वहीं, मेरे पास ट्रेन का पास था और थोड़ा बहुत खाना, बस इतना ही था.
डेब्यू फिल्म थी सुपरहिट
मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए बाद जॉन ने एक्टिंग में हाथ आजमाया. साल 2003 में जिस्म फिल्म से डेब्यू किया था. जॉन की पहली ही फिल्म सुपरहिट थी. हालांकि, उन्हें असली फेम फिल्म धूम से मिला. इसके बाद जॉन ने गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211 और दोस्ताना जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया. इसके बाद जॉन रेस 2 और शूटआउट एट वडाला और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों से एक्शन हीरो बन गए थे. वहीं, फिल्म वेलकम के बाद उनके पास 4 साल तक कोई काम नहीं था.
इस फिल्म से डूबा करियर
जॉन ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे इस फिल्म के बाद बॉलीवुड ने उन्हें फिनिश का टैग दे दिया था. जब चार साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था, तब इंडस्ट्री में बहुत से नए लोग आ गए थे. मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो गया है.
इस फिल्म ने कमाए थो 1,050 करोड़
इसके बाद साल 2018 में फिल्म परमाणु रिलीज हुई, जिसे जनता ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने दो बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी. इनमें परमाणु , सत्यमेव जयते और पठान शामिल हैं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की यह फिल्म ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये की कमाई की. हाल ही में एक्टर की फिल्म वेदा रिलीज हुई थी.