Begin typing your search...

मलयालम ऐक्टर जयसूर्या ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का दिया जवाब

स्थिति से व्‍यथित होकर जयसूर्या ने कहा कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के 2 आरोप लगाए गए थे और उन आरोपों का प्रभाव विनाशकारी रहा है।

मलयालम ऐक्टर जयसूर्या ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का दिया जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 1:43 PM IST

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 'तूफान' ला दिया है। विवाद के बीच ऐक्टर जयसूर्या ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का जवाब दिया है। ऐक्‍टर पर उनकी को-एक्ट्रेसेस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी हुई। अब आरोपों के जवाब में जयसूर्या ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया है जिसमें यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है।

आरोपों का प्रभाव रहा विनाशकारी

जयसूर्या ने अपने बयान में उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में उनका साथ दिया। उन्होंने आगे बताया कि वह अपने परिवार के प्रति कुछ व्यक्तिगत कारणों से पिछले महीने से अमेरिका में रह रहे हैं। हालांकि, स्थिति से व्‍यथित होकर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के 2 आरोप लगाए गए थे और उन आरोपों का प्रभाव विनाशकारी रहा है।

अमेरिका में परिवार के साथ

उन्होंने अपने बयान में लिखा, 'अपने व्यक्तिगत कारणों से मैं और मेरा परिवार पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर 2 झूठे आरोप लगाए गए। मेरे परिवार को और मुझे अपने साथ रखने वाले सभी लोगों ने चकनाचूर कर दिया। मैंने कानूनी तौर पर इस मामले में आगे बढ़ने का फैसला किया है। मेरी कानूनी टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाही देखेगी।'

झूठे आरोप लगाना आसान

उन्होंने आगे लिखा, 'जिस किसी के पास विवेक की कमी है, उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान है। मैं केवल यही उम्मीद करता हूं कि किसी को यह एहसास हो कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है। झूठ हमेशा सच से तेज चलता है लेकिन मेरा मानना है कि सच की जीत होगी।'

जन्मदिन मनाने का शेयर किया दर्द

जयसूर्या ने ऐसी उथल-पुथल के बीच अपना जन्मदिन मनाने का दर्द शेयर किया और लिखा, 'मैं यहां अपना काम खत्म करते ही वापस आ जाऊंगा। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। मुझे हमारी न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। धन्यवाद। जिन लोगों ने पाप नहीं किया है, उन्हें पत्थर मारने चाहिए, लेकिन केवल उन लोगों पर जिन्होंने पाप किया है।'

JayasuryaJayasurya sexual harassment allegationskerala metoomalayalam film industry
अगला लेख