Begin typing your search...

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच Jani Master का नेशनल फिल्म आवार्ड हुआ सस्पेंड, इनविटेशन लिया गया वापस

कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर को हाल ही में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए यौन उत्पीड़न मामले में अंतरिम जमानत दी गई थी. लेकिन अब कम्पीटेंट अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर ने इस मामले में फैसला लेते हुए जानी मास्टर का अवार्ड सस्पेंड कर दिया है. उन्हें तमिल फिल्म 'तिरुचित्राबलम' में उनके काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवार्ड मिलना था.

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच Jani Master का नेशनल फिल्म आवार्ड हुआ सस्पेंड, इनविटेशन लिया गया वापस
X
Image From Instagram : alwaysjani
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Oct 2024 3:54 PM

कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा, जिन्हें जानी मास्टर के नाम से जाना जाता है उन्हें हाल ही में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए यौन उत्पीड़न मामले में अंतरिम जमानत दी गई थी. हालांकि कोरियोग्राफर पर चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण उनका अवार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. पीटीआई के मुताबिक जानी को कुछ हफ्ते पहले मध्य प्रदेश की एक महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था.

दरअसल जानी मास्टर की फीमेल असिस्टेंट कोरियोग्राफर जो उनके साथ काम कर रही थी. उन्होंने मास्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. चूंकि घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी इसलिए उस पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया.

अगले आदेश तक सस्पेंड अवार्ड

एक बयान में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत नेशनल फिल्म अवार्ड सेल ने कहा कि नेशनल फिल्म अवार्ड्स के लिए उन्हें और अन्य को भेजे गए इनवाइट आरोपों के पब्लिकली होने से पहले जारी किए गए थे. फिल्म फेस्टिवल निदेशालय की डिप्टी डायरेक्टर इंद्राणी बोस के जारी आदेश में कहा गया है, 'आरोप की गंभीरता और मामला न्यायाधीन होने के मद्देनजर,कम्पीटेंट अथॉरिटी ने अगले आदेश तक शेख जानी बाशा को फिल्म 'थिरुचित्राम्बलम' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी के नेशनल फिल्म अवार्ड को सस्पेंड करने का फैसला किया है.' आदेश में यह भी हिंट दिया गया कि 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अवार्ड इवेंट में शामिल होने का उनका इनवाइट रद्द कर दिया गया है.

मिली थी अंतरिम जमानत

जानी मास्टर उर्फ ​​शेख जानी बाशा को 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी गई है. कोरियोग्राफर जानी को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड इवेंट में शामिल होने के लिए जमानत दी गई थी. उन्हें तमिल फिल्म 'तिरुचित्राबलम' में उनके काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवार्ड मिलना था. हालांकि इस कदम के लिए सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने जानी मास्टर की आलोचना की है यौन उत्पीड़न के मामले में पाए गए आरोपी जानी मास्टर को लेकरअपनी निराशा व्यक्त की थी.

क्या था मामला

जानी मास्टर को नरसिंगी पुलिस ने मध्य प्रदेश की एक महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था, जिसमें उनके असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम करने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. 21 साल की कोरियोग्राफर के अनुसार, वह 2017 में एक इवेंट में कोरियोग्राफर से मिली थी. दो साल बाद, उसने जानी ने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में नौकरी ऑफर की. जिसे उसने स्वीकार कर लिया. कथित यौन उत्पीड़न एक होटल में हुआ जहां वह, जानी मास्टर और अन्य डांसर मुंबई के एक शो के दौरान रुकी थीं.'

अगला लेख