Begin typing your search...

'सच्चाई सामने आ ही जाती है...', फिल्म 'The Sabarmati Report' को लेकर PM Modi ने क्या-क्या कहा?

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वहीं, विक्रांत ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है.

सच्चाई सामने आ ही जाती है..., फिल्म The Sabarmati Report को लेकर PM Modi ने क्या-क्या कहा?
X
( Image Source:  Instagram/narendramodi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Nov 2024 5:19 PM IST

15 नंवबर को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. फैंस के साथ-साथ पीएम मोदी को भी यह फिल्म पसंद आई है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ‘फर्जी कहानियों’ को दूर करने में मदद करने के लिए साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स की तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोक भट्ट के ट्वीट को रीपोस्ट किया है, जिन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म की प्रशंसा की थी. पीएम मोदी ने ओरिजनल पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- अच्छी बात कही.

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

“यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं. एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”

फिल्म के बारे में

द साबरमती रिपोर्ट एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जो गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स हैं.

इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है. फिल्म से जुड़े होने की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा विक्रांत मैसी ने कहा मुझे धमकियां मिल रही हैं. इस पर ध्यान दिए बिना यह कुछ ऐसा है जिससे मैं निपट रहा हूं और हम एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से निपट रहे हैं.

विक्रांत मैसी का वर्क प्रोफाइल

विक्रांत मैसी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं. विक्रांत साल 2023 में विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा में लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में तापसी पन्नू और सनी कौशल भी थे. इसके बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स की सेक्टर 36 में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक अपराधी का किरदार निभाया था. फिल्मों के अलावा बात करें विक्रांत की पर्सनल लाइफ की, तो वह इस साल उनके घर में बेटे ने जन्म दिया है.

Narendra Modi
अगला लेख