Begin typing your search...

The Sabarmati Report: क्या विक्रांत की इस फिल्म में रिपोर्टर का रोल बरखा दत्त से इंस्पायर्ड है?

सेक्टर 36 के बाद विक्रांत एक धमाकेदार फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आएंगे. यह फिल्म असली घटना पर आधारित है. इसमें विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिधि डोगरा जैसे स्टार्स होंगे. इस फिल्म में एक पत्रकार का किरदार है, जिसके बारे में कहा जा रहा यह रोल फेमस रिपोर्टर बरखा दत्त से इंस्पायर्ड है.

The Sabarmati Report: क्या विक्रांत की इस फिल्म में रिपोर्टर का रोल बरखा दत्त से इंस्पायर्ड है?
X
( Image Source:  Instagram/vikrantmassey )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Oct 2024 1:55 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा विक्रांत मैसी एक फाइन एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है. सेक्टर 36 के बाद अब विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिधि डोगरा भी हैं. 25 अक्तूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया.

यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़ी एक घटना पर आधारित है. यह एक ऐसा पल था, जिसने भारत के इतिहास को प्रभावित किया था. टीजर रिलीज के बाद फिल्म में एक पत्रकार के रोल को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि यह फेमस पत्रकार बरखा दत्त से मोटिवेटेड है.

क्या बरखा दत्त से है रोल इंस्पायर्ड?

एक सोर्स के अनुसार "चूंकि साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर में एक पत्रकार का किरदार दिखाया गया है. इसलिए संभव है कि यह प्रसिद्ध पत्रकार बरखा दत्त से प्रभावित हो सकता है. हालांकि, यह बाद में एलान किया जाएगा कि फिल्म में पत्रकार का रोल राशि खन्ना निभाएंगी या रिधि डोगरा."

फिल्म के बारे में

इस फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. वहीं, इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है. साबरमती रिपोर्ट का प्रीमियर 15 नवंबर, 2024 को होगा. यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस पर हुई भयावह घटना के बाद से 22 वर्षों से छिपी हुई अनकही कहानियों को उजागर करेगी.

विक्रांत मैसी का वर्क प्रोफाइल

विक्रांत मैसी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं. विक्रांत साल 2023 में विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा में लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में तापसी पन्नू और सनी कौशल भी थे. इसके बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स की सेक्टर 36 में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक अपराधी का किरदार निभाया था. फिल्मों के अलावा बात करें विक्रांत की पर्सनल लाइफ की, तो वह इस साल उनके घर में बेटे ने जन्म दिया है.

अगला लेख