Begin typing your search...

झूठी निकली खबरें, जिंदा हैं अमिताभ बच्चन की सास, इस कारण से हुई थी अस्पताल में भर्ती, देखने पहुंचे बेटी और नाती

जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की निधन की खबरें झूठी हैं. एबीपी से बात करते हुए उनकी केयर टेकर ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

झूठी निकली खबरें, जिंदा हैं अमिताभ बच्चन की सास, इस कारण से हुई थी अस्पताल में भर्ती, देखने पहुंचे बेटी और नाती
X
( Image Source:  X/RoopRai80966289 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Oct 2024 5:59 PM IST

अभी खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो चुका है, लेकिन यह खबर झूठी है. उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कल देर रात जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंचे थे. अब उनके परिवार के अन्य सदस्य भी भोपाल पहुंचने वाले हैं.

एबीपी न्यूज से इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर बबली ने बताया कि वह अब ठीक हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर है, इसलिए वह अस्पताल में है. वह खा-पी रही है और बात भी कर रही है. हालांकि, बबली ने अस्पताल की डिटेल्स देने से मना कर दिया है.

इंदिरा भादुड़ी की हेल्थ

इंदिरा भादुड़ी की सेहत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल उनकी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में पेसमेकर सर्जरी हुई थी. पेसमेकर सर्जरी में सीने में एक छोटा बैटरी से चलने वाला डिवाइस लगाया जाता है जिसे पेसमेकर कहते हैं. पेसमेकर रेगुलर इलेक्ट्रिकल इंपल्स भेजता है, जो आपके दिल को नियमित रूप से धड़कने में मदद करता है.

भोपाल में अकेले रहती हैं इंदिरा भादुड़ी

बता दें कि एक्ट्रेस की मां भोपाल के श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती हैं. उनके पति तरुण भादुड़ी की साल 1996 में मृत्यु हो गई थी. तरुण पेशे से जर्नलिस्ट और राइटर थे. उन्होंने कई नामी-जामी अखबारों में काम भी किया है.

जया बच्चन के माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. यही वह जगह है, जहां जया का जन्म हुआ है. एक्ट्रस की दो बहनें है, जिनका नाम रीता और नीता है. रीता ने एक्टर राजीव वर्मा से शादी रचाई थी.

जया बच्चन के करियर की बात करें तो उन्होंने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था, उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से महज 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था.

अगला लेख