Begin typing your search...

शाहरुख ने अपने रिटायरमेंट की बात पर किया धोनी का जिक्र, कहा- 'ना ना करके भी दस बार आईपीएल खेल जाते हैं'

शाहरुख खान अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. अभी वह IIFA 2024 होस्ट कर रहे हैं. अपनी होस्टिंग के जरिए वह ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी कई वीडियोज वायरल हो रही हैं.

शाहरुख ने अपने रिटायरमेंट की बात पर किया धोनी का जिक्र, कहा- ना ना करके भी दस बार आईपीएल खेल जाते हैं
X
Instagram- @iamsrk
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Sept 2024 7:09 PM IST

इस साल IFFA 2024 दुबई में होस्ट किया गया है. इस अवॉर्ड फंक्शन की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें सेलेब्स जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान करण जौहर के साथ होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान शाहरुख अपने रिटायरमेंट को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन हमेशा की तरह किंग खान ने अपनी हाजिरजवाबी के जरिए बेहद मजेदार जवाब दिया है. चलिए जानते हैं शाहरुख ने क्या कहा.

करण ने शाहरुख से पूछा कि वह कब रिटायर होंगे? ऐसे में शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए धोनी का नाम लिया और इसके बाद सभी लोग हंसने लगे. शाहरुख खान ने कहा कि लेजेंड खिलाड़ियों की खासियत यह होती है कि उन्हें मालूम होता है कि उन्हें कब स्टॉप होना है और कब रिटायर होना है, जैसे सचिन तेंदुलकर, सुनील छेत्री और रोजर फेडरर. इस पर करण ने शाहरुख से पूछा कि वह खुद लेजेंड हैं, तो वह रिटायर क्यों नहीं हो जाते? मैं दूसरे किस्म का लेजेंडरी हूं. मैं और धोनी एक किस्म के लेजेंड हैं, न न करते भी 10 आईपीएल खेल जाते हैं. आखिर में विक्की कौशन ने कहा 'रिटायरमेंट लीजेंड्स के लिए है, किंग हमेशा के लिए हैं.

फैंस कर रहे मजेदार कमेंट

शाहरुख खान की यह वीडियो बेहद वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ' एक एक्स यूजर ने लिखा, "वह एक आईपीएल टीम के मालिक हैं, इसलिए उन्हें पता है कि धोनी के लिए आईपीएल के नियम बदलते हैं." जबकि एक अन्य ट्वीट में लिखा था, "एसआरके सब जानते हैं." एक और ट्वीट में लिखा था, "और इसीलिए वह सबसे मजाकिया हैं."

इन स्टार्स को मिला अवॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं, रानी मुखर्जी की साल 2023 में आई फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है.

shah rukh khan
अगला लेख