IIFA 2024 : एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने इवेंट की शाम को बनाया यादगार, आइकॉनिक सॉन्ग पर दी धमाकेदार परफॉरमेंस
IIFA 2024 की शाम बीते शनिवार सितारों से सजी जिसमें कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रही. लेकिन इवेंट की शाम को दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से यादगार बना दिया. उन्होंने इवेंट की शाम में 'पिया तोसे नैना लागे रे','मोहे पनघट पे' और 'परदेसिया ये सच है पिया' सॉन्ग पर डांस किया. अब सोशल मीडिया रेख अपनी परफॉरमेंस से छा गई हैं.

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने IIFA 2024 की रात को अपनी डांस परफॉरमेंस से चार चांद लगा दिया है. IIFA 2024 की शाम को यादगार बनाते हुए 69 वर्षीय रेखा ने एक बार फिर साबित कर दिया है की 'ऐज इज जस्ट आ नंबर'. अब IIFA 2024 से दिग्गज एक्ट्रेस के शानदार परफॉरमेंस की वीडियो वायरल हो रही है. एक वीडियो में रेखा 1965 की फिल्म 'गाइड' में लता मंगेशकर के गाने 'पिया तोसे नैना लागे रे' पर डांस करती नजर आईं.
उन्होंने 1960 की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से 'मोहे पनघट पे', 1964 की फिल्म 'वो कौन थी' से 'लग जा गले' और 1979 की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' से 'परदेसिया ये सच है पिया' पर भी डांस किया. उनकी दमदार परफॉरमेंस देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस परफॉरमेंस के लिए उन्होंने एक सुंदर अनारकली ऑउटफिट पहनी थी और बैकग्राउंड डांसर ग्रुप के साथ 20 मिनट से अधिक समय तक परफॉर्म करते हुए वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
शामिल हुए ये सितारें
अबू धाबी में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2024 का दूसरा दिन सितारों से सजा हुआ था. इस अवार्ड इवेंट में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें हेमा मालिनी, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे दिग्गज शामिल थे. इस इवेंट की शाम को और भी खास बनाने के लिए वहां बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान मौजूद थें. जिन्होंने न सिर्फ इवेंट को होस्ट किया बल्कि उन्होंने विक्की कौशल के साथ खूब एंटरटेन भी किया.
29 सितंबर को होगा समापन
उन्होंने विक्की के साथ अपने हिट ट्रैक 'झूमे जो पठान' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर शानदार परफॉर्मेंस दी. IIFA 2024 तीन दिवसीय उत्सव 27 सितंबर के साथ शुरू हुआ, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को डेडिकेट एक इवेंट है. IIFA 2024 का समापन 29 सितंबर IIFA रॉक्स के साथ किया जाएगा. जिसमें हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्मेंस देंगे.