Begin typing your search...

मैं उसे आज भी याद....Kareena Kapoor संग किए गए इंटीमेंट सीन पर क्या बोल गए थे Arjun Rampal, अब हो रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल का एक बयान 12 साल बाद वायरल हो रहा है जिसमें वह करीना कपूर के साथ हुए इंटीमेंट सीन के बारें में बात कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से वह करीना के लिए बात करें उनका यह अंदाज एक्ट्रेस के फैंस को जरा भी नहीं भाया और अब एक्टर को काफी बुरा भला बोलकर ट्रोल कर रहे हैं.

मैं उसे आज भी याद....Kareena Kapoor संग किए गए इंटीमेंट सीन पर क्या बोल गए थे Arjun Rampal, अब हो रहे ट्रोल
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Aug 2025 11:12 AM

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का एक 12 साल पुराना बयान इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह बयान साल 2012 में फिल्म हीरोइन के प्रमोशन के दौरान दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी को-एक्टर करीना कपूर के साथ फिल्म में शूट किए गए इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी. हाल ही में एक Reddit यूज़र ने इस इंटरव्यू का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रामपाल ने कहा था, 'मुझे बेबो (करीना कपूर) के साथ समय बिताने में बहुत मज़ा आया. मैं आज भी उनके साथ बिताए उन प्यार भरे पलों को याद करता हूं.'

इस बयान को देखकर कई लोगों को हैरानी हुई और उन्होंने अर्जुन रामपाल की सोच और बिहेवियर पर सवाल उठाए। एक यूज़र ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह बहुत अजीब और अनप्रोफेशनल है.' दूसरे ने लिखा, 'पता नहीं उस वक्त लोग कैसे इतने आराम से किसी महिला कलाकार को इस तरह ‘ऑब्जेक्ट’ की तरह देख लेते थे.' एक और यूज़र ने टिप्पणी की, 'शायद फिल्म को हिट कराने का ये तरीका था यह बताकर कि इसमें 'स्किन शो' है.' कई लोगों ने रामपाल की टिप्पणी को 'घटिया' और 'बेहद असंवेदनशील' भी बताया.

IMDB

क्या थी फिल्म 'हीरोइन' की कहानी?

'हीरोइन' 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसे मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में करीना कपूर ने एक ग्लैमरस लेकिन टूट चुकी एक्ट्रेस माही अरोड़ा का किरदार निभाया था. माही की ज़िंदगी में सब कुछ तब उल्टा-पुल्टा हो जाता है जब उसका मैरिड बॉयफ्रेंड उसे छोड़ देता है और उसके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल जाते हैं. वो डिप्रेशन में चली जाती है और उसका फिल्मी करियर धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. फिल्म में करीना कपूर के साथ अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा, मुग्धा गोडसे और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि इस फिल्म के बाद अर्जुन और करीना को 'वी आर आ फैमिली' में साथ देखा गया था.

करीना कपूर का पर्सनल स्टैंड

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा से इंटीमेट सीन्स को लेकर सतर्क रही हैं. उन्होंने कभी भी इस तरह के सीन को करना अपने लिए कम्फर्ट नहीं माना। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में इस बात का हमेशा ध्यान रखा है. The Dirty Magazine को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'हम जिस तरह से एरोटिक या सेक्स को देखते हैं, उसमें बहुत बदलाव की ज़रूरत है. यह एक मानवीय अनुभव है और हमें इसे पर्दे पर दिखाने से पहले उसे सम्मान देना सीखना होगा..यही मेरा नजरिया है.'

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख