Begin typing your search...

गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए ऋतिक रोशन का सपोर्टिव पोस्ट, कहा- 'प्राउड ऑफ यू'

अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपने शो 'हूज़ योर गाइनेक' के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2024 में कॉमेडी रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.यह सबा के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, और इस जीत से उनके प्रशंसकों और करीबी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए ऋतिक रोशन का सपोर्टिव पोस्ट, कहा- प्राउड ऑफ यू
X
Photo Credit- Social Media

मुंबई : अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपने शो 'हूज़ योर गाइनेक' के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2024 में कॉमेडी रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.यह सबा के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, और इस जीत से उनके प्रशंसकों और करीबी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

सबा की इस शानदार जीत पर उनके बॉयफ्रेंड, अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी खुशी जताई.उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबा के पुरस्कार जीतने की एक पोस्टर साझा की और उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'याय!! तुम पर बहुत गर्व है सा! यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन था!' ऋतिक ने सबा की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके इस सफर की तारीफ की.

शो 'हूज़ योर गाइनेक' के बारे में

'हूज़ योर गाइनेक' एक मेडिकल कॉमेडी-ड्रामा है जिसे द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.इस शो में सबा ने डॉ. विदुषी कोठारी का किरदार निभाया है, जो एक नई प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.शो की पहली सीज़न को बड़ी सफलता मिली थी और अब इसका दूसरा सीज़न भी जल्द ही आने वाला है.इसमें करिश्मा सिंह, आरोन अर्जुन कौल, कुणाल ठाकुर और विभा चिब्बर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

ऋतिक और सबा का रिश्ता

ऋतिक और सबा का रिश्ता पहली बार 2022 में सबके सामने आया, जब ऋतिक ने करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में सबा के साथ हाथ में हाथ डालकर शिरकत की.इससे पहले ऋतिक की शादी सुज़ैन खान से हुई थी, जिनसे उनके दो बेटे हैं - रेहान और ऋदान.2014 में उनका तलाक हो गया था.

ऋतिक की आने वाली फिल्म

वर्तमान में, ऋतिक अपनी अगली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.यह फिल्म 2019 की हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वॉर ने रिलीज़ के सात दिनों के भीतर ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब इसके सीक्वल से भी काफी उम्मीदें हैं.

अगला लेख