Begin typing your search...

Rasha Thadani की तरह Kajol की लिगेसी को बढ़ाने में कितनी दिलचस्पी रखती हैं Nysa Devgn! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

90 के दशक की दो सुपरस्टार काजोल और रवीना टंडन की बेटियां अब बड़ी हो गई हैं. इसी साल रवीना की बेटी राशा थडानी ने फिल्म 'आज़ाद' से डेब्यू किया और अब वह एक्टिंग के जरिए अपनी मां की लेजेसी को आगे बढ़ा रही है. वहीं हाल ही में काजोल से भी यहीं सवाल उठा कि क्या उनकी बेटी भी राशा की तरह उनकी लेजेसी आगे बढ़ाएंगी.

Rasha Thadani की तरह Kajol की लिगेसी को बढ़ाने में कितनी दिलचस्पी रखती हैं Nysa Devgn! एक्ट्रेस ने किया खुलासा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Jun 2025 5:01 PM IST

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी आज़ाद से दो उभरते कलाकारों ने डेब्यू किया। 90 के दशक की स्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने. फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इस फिल्म से सबसे ज्यादा राशा ने सुर्खियां बटोरी, उन्हें जहान्वी कपूर, सारा अली खान और यहां तक अनन्या पांडे के मुकाबले शानदार एक्टिंग के लिया सरहाना की गई. इसके बाद राशा ने कई सारे इवेंट में दमदार अपीयरेंस दर्ज कराई, उन्होंने कई विज्ञापन में भी काम किया. जिससे देखकर साफ जाहिर है कि राशा अपनी मां रवीना टंडन की लेजेसी को आगे बढ़ा रही हैं.

वहीं अब बात करते है 90 के दशक की एक और दमदार एक्ट्रेस काजोल की जो इन दिनों अपनी फिल्म 'मां' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में काजोल में फिल्मीज्ञान को दिए अपने इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि राशा की तरह न्यासा देवगन उनकी लेजेसी को आगे बढ़ाएंगी या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या न्यासा उनकी विरासत को आगे ले जाएंगी, जैसा कि राशा अपनी मां रवीना के लिए कर रही हैं, तो काजोल ने जवाब दिया, 'नहीं मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेंगी उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं अपने परिवार के सभी बच्चों से प्यार करती हूं और मैं चाहती हूं कि वे वही करें जिससे उन्हें खुशी मिलती है और जो उन्हें लगता है कि वे उसमें सफल होंगे.

बच्चों काजोल की फिल्में पसंद नहीं

काजोल ने इस दौरान खुलासा किया कि उनके दोनों बच्चों को उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चों को मेरी पिक्चर पसंद नहीं आती क्योंकि मुझे रोना धोना पड़ता है उसमें और उन्हें पसंद नहीं अपनी मां को स्क्रीन पर रोते हुए देखकर। न्यासा और युग बहुत जब भी मुझे स्क्रीन पर रोते देखते हैं तो उन्हें बड़ा बुरा लगता है. जबकि कई बार मैं उन्हें समझा चुकी हूं कि यह फेक है लेकिन उन्हें समझ ही नहीं आता.

27 जून को रिलीज हो रही है फिल्म

काजोल अपनी आगामी फिल्म 'मां' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर ड्रामा में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी हैं. चंद्रपुर के काल्पनिक गांव में स्थापित, कहानी एक मां और उसकी बेटी की है जो अपने पति की रहस्यमयी मौत के बाद उसके होमटाउन जाती हैं, जहां उन्हें एक राक्षसी अभिशाप का पता चलता है जो उनके जीवन को खतरे में डालता है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

bollywood
अगला लेख