वो मेरा 'भाई'... ब्रो सब कुछ है.... जब इस एक्टर से ब्रेकअप के बाद Deepika Padukone ने दे दिया था सनसनीखेज बयान
दीपिका और रणबीर की प्रेम कहानी की शुरुआत 2008 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की शूटिंग के दौरान हुई थी. फिल्म का गाना 'खुदा जाने' आज भी लोगों को उनकी केमिस्ट्री की याद दिलाता है.

बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बीते समय की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शुमार रह चुके रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने न केवल पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक शानदार रिश्ता शेयर किया था. भले ही दोनों आज अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनके पुराने इंटरव्यू और शेयर किए गए पल आज भी फैंस को आकर्षित करते हैं.
एक ऐसा ही थ्रोबैक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जो 2015 में फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के दौरान हुआ था. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर और दीपिका एक बार फिर साथ नजर आए थे, और उस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह साफ झलकती थी.
वह मेरे भाई हैं, मेरी ब्रा हैं
प्रमोशन के दौरान एक मज़ेदार पल तब आया जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह अब भी रणबीर को 'भाई' कहती हैं?. इस पर दीपिका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'हां, मैं उन्हें भाई कहती हूं... वह मेरे भाई हैं, मेरी ब्रो हैं..' इससे पहले कि वह कुछ और कहतीं, रणबीर ने बीच में टोका और मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'बस इसके आगे मत जा! यह सुनकर दोनों हंस पड़े और दीपिका ने रणबीर का हाथ पकड़ते हुए कहा, 'वह मेरे लिए सब कुछ हैं..' यह पल न केवल दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग था.
हालांकि यह पल जितना मजेदार था, उतना ही लोगों ने इसे अजीब और बनावटी भी बताया. इस थ्रोबैक वीडियो को Reddit और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया, जहां कई यूजर्स ने इस बातचीत को प्रमोशन के लिए ओवरएक्टिंग बताया. एक यूज़र ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि दीपिका 'तमाशा' के प्रमोशन के समय इतने अजीब तरीके से क्यों बर्ताव कर रही थीं.' दूसरे ने कहा, 'वह पूरे वक्त यह दिखाने की कोशिश कर रही थीं कि वह आगे बढ़ चुकी हैं और सब कुछ नार्मल है, लेकिन वो ज़बरदस्ती लग रहा था.'
रणबीर पर धोखा देने का आरोप
दीपिका और रणबीर की प्रेम कहानी की शुरुआत 2008 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की शूटिंग के दौरान हुई थी. फिल्म का गाना 'खुदा जाने' आज भी लोगों को उनकी केमिस्ट्री की याद दिलाता है. उनके रिश्ते ने युवाओं के दिलों में एक खास जगह बनाई, लेकिन 2010 में अचानक उनके ब्रेकअप की खबरें आईं. इस अलगाव के पीछे रणबीर के धोखा देने की अफवाहें थीं, जिसे बाद में उन्होंने खुद भी स्वीकार किया. दीपिका ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को लेकर कहा था, 'मैं इतनी मूर्ख थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दे दिया, जबकि मेरे करीबी मुझे मना कर रहे थे.' इस बयान ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी. ब्रेकअप के बावजूद, दोनों ने 'यह जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया, और इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार भी जीता.
दोनों आगे बढ़ चुके हैं
आज रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही अपने-अपने जीवन में सुखी और सफल हैं. रणबीर ने 2022 में आलिया भट्ट से शादी की और अब दोनों एक बेटी राहा के माता-पिता हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी और शादी के 6 साल बाद साल 2024 में बेटी दुआ को जन्म दिया.