'कितना गंदा किया है.... ' Mere Mehboob के इस डांस स्टेप के लिए Urfi Javed ने किया Tripti Dimri को ट्रोल
तृप्ति डिमरी ने इस साल 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' सॉन्ग 'मेरे मेहबूब' के साथ शानदार डांस नंबर दिया। लेकिन अब एक्ट्रेस को उनके डांस के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि भले वह एक्ट्रेस अच्छी हैं लेकिन उन्हें डांस नहीं आता है. अब इस ट्रोलिंग में उर्फी जावेद भी शामिल हो गई है.

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का यह साल बहुत अच्छा गुजर रहा है 'एनिमल' (2023) में रणबीर कपूर के साथ भाभी 2 के रूप में सफलता हासिल करने के बाद वह 'भूल भुलैया' 3 से मिले प्यार से बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. उन्हें 'विकी विद्या का वो वाला' में उनका डांस नंबर 'मेरे मेहबूब' के डांस नंबर के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
इसमें कोई शक नहीं है कि सॉन्ग में तृप्ति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन एक डांस मूव्स को लेकर उर्फी जावेद ने अपनी राय शेयर की है. एक्ट्रेस का एक स्टेप हो जिसमें वह फर्श पर लेटी हैं और अपनी बूटी शेक कर रही हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हाल ही में बातचीत में उर्फी जावेद से पूछा गया कि आखिर वह कौन है जिसे डांस क्लास जॉइन करने की जरूरत है?.
वो बहुत गंदा किया है
जिसके जवाब में उर्फी ने कहा, 'ओह असल में डांस के लिए मैं तृप्ति डिमरी का नाम लेना चाहूंगी. हे भगवान वह इतनी अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन उसने वो जो किया ना वो बहुत गंदा किया है.' उर्फी ने आगे कहा, 'क्यों तृप्ति क्यों? इतनी सुंदर लड़की, इतना शानदार एक्ट्रेस और बिलकुल नाश पीट दी उसने यार अपनी। अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है.
तृप्ति से कपड़े पहनना सीखो
जहां कुछ यूजर्स उर्फी की बात से सहमत हैं. एक फैन ने कहा, 'भले ही मैं उसे पसंद करता हूं लेकिन वह डांस नहीं कर सकती.' दूसरे ने कहा, 'हां, पहली बार मैं उर्फी से सहमत हूं.' हालांकि इस बीच अन्य लोगों ने उर्फी को ट्रोल किया. ऐसे ही एक नेटिज़न ने शेयर किया, 'वह एक एक्ट्रेस हैं डांसर नहीं.' जबकि दूसरे ने कहा, ' उर्फी को सीखना चाहिए कि कैसे कपड़े पहने जाते हैं. एक ने मजेदार कमेंट्स किया और कहा, 'हैलो रणबीर भाई उर्फी कुछ बोल रही है भाभी के बारे में.'