Begin typing your search...

जब प्रड्यूसर के पेट में रैपर हनी सिंह ने 8 बार काटा

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में हनी ने अपने दोस्त और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के प्रड्यूसर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया कि मामला ही वायरल हो गया।

जब प्रड्यूसर के पेट में रैपर हनी सिंह ने 8 बार काटा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Sept 2024 5:49 PM

एक वक्‍त था जब मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह का करियर अपनी पीक पर था। लगभग हर दूसरी फिल्‍मों में उनके गाने का होना जरूरी था। हालांकि, फिर एक दौर आया जब उनका करियर पूरी तरह से क्रैश हो गया। कुछ वक्त पहले ही उनका पत्नी से तलाक हुआ जिन्होंने हनी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब हनी सिंह अपनी नई एल्बम 'ग्लोरी' के प्रमोशन में जुटे हैं और तगड़ा कमबैक करना चाहते हैं।

नहीं संभाल सके सफलता

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में हनी सिंह ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने माना कि कैसे उनकी नशे की लत ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। रैपर ने बताया कि शादी के 9-10 महीने काफी अच्छे थे लेकिन वह सफलता को संभाल नहीं सके और नशे के चलते परिवार से दूर चले गए। वह खुद मान चुके हैं कि वह शालिनी को छोड़कर चले गए थे और उन्हें पता भी नहीं था।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के प्रड्यूसर से जुड़ा किस्‍सा

इसके अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी नशे के चलते हनी बहुत कुछ कर चुके हैं। उन्‍होंने इंटरव्‍यू के दौरान अपने दोस्त और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के प्रड्यूसर सुनील बोहरा से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। दरअसल, नशे की हालत में उन्‍होंने सुनील के साथ ऐसा कुछ कर दिया था कि मामला ही वायरल हो गया।

हनी ने प्रोड्यूसर के पेट में काट लिया

हनी सिंह नशे की हालत में ऐसे कई अजीब काम कर चुके हैं जिसके चलते काफी ट्रोल होते रहे हैं। उन्होंने बताया, 'जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर प्रोड्यूस की है, वह सुनील बोहरा मेरे अच्छे दोस्त हैं। वह देख चुके हैं कि मैं कितना वाइल्ड और क्रेजी हूं। एक बार 6 चरस और उस पर डेढ़ बोतल दारू पीकर मैंने उनके पेट में काट लिया था, वह भी एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार। सुनील ने अगले दिन पेट के निशान दिखाए और पूछा- सरदार तूने यह क्या कर दिया है?'

ऐसा आदमी नहीं देखा होगा

हनी ने आगे बताया कि जब ये सब हुआ, सुनील की पत्‍नी वहां मौजूद थीं। सिंगर के अनुसार, उस वक्‍त न ही वह किसी को कुछ बताते थे, न ही सुनते थे। ऐसा आदमी शायद आपने देखा न हो जो ऐसी हरकत कर देता है।

Honey singhProducer Sunil Bohra
अगला लेख