Begin typing your search...

पहली फिल्म से 11 साल की उम्र में ये एक्टर बना करोड़पति, आज है 157 करोड़ का मालिक, फिर 14 साल में छोड़ी एक्टिंग

सोचिए महज 11 साल की उम्र में एक एक्टर ने करोड़ों की कमाई की और आज 157 करोड़ का मालिक है. इस एक्टर की पहली फिल्म के बाद फीस बढ़ती चली गई. पहले लाखों फिर करोड़ों में फीस ली. इतना ही नहीं, आज तक यह स्टार अपनी पहली फिल्म से कमा रहा है.

पहली फिल्म से 11 साल की उम्र में ये एक्टर बना करोड़पति, आज है 157 करोड़ का मालिक, फिर 14 साल में छोड़ी एक्टिंग
X
( Image Source:  Imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Aug 2025 12:36 PM IST

कई फिल्में बनती हैं, लेकिन कुछ ही होती हैं जिन्हें हम बच्चों और परिवार के साथ बैठकर देख पाते हैं. हॉलीवुड में अगर ऐसी फ़िल्मों की बात हो, तो होम अलोन सीरीज़ का नाम सबसे ऊपर आता है. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मैकॉले कल्किन ने काम किया था. यह फिल्म सुपर-डुपर हिट थी, जिसके लिए पूरी कास्ट को अच्छा पैसा मिला. इसमें 11 साल के मैकॉले भी शामिल है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह हॉलीवुड चाइल्ड स्टार 11 साल की उम्र में करोड़पति बन गया था, जो आज 157 करोड़ की संपत्ति का मालिक है.

87 लाख रुपये फीस

1990 में पहली होम अलोन फ़िल्म आई, जिसमें 11 साल के मैकॉले कल्किन ने 'केविन' का रोल निभाया. इस फ़िल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी. कल्किन को पहली फिल्म के लिए करीब $100,000 (87 लाख रुपये) मिले थे. लेकिन ये तो सिर्फ़ शुरुआत थी. हाल ही में एक एक इंटरव्यू शो हॉट वन्स में मैकॉले ने बताया कि दूसरी फ़िल्म बेहतर थी क्योंकि मुझे ज़्यादा पैसे मिले. उन्होंने बताया कि उन्हें होम अलोन 2 के नेट कलेक्शन का 5% हिस्सा और मर्चेंडाइज़िंग से 15% हिस्सा मिला था.

महज 14 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक

मैकॉले को होम अलोन के लिए 87 लाख रुपये मिले. इस फिल्म से वह रातों रात स्टार बन गए थे. जिसके बाद आई फिल्म माई गर्ल फिल्म में उनकी फीस बढ़कर 8.75 करोड़ रुपये हो गई. फिर आई होम अलोन 2 और मैकॉले ने 39 करोड़ रुपये चार्ज किए. इतना ही नहीं, होम अलोन 2 ने दुनिया भर में 3140 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें से कल्किन का हिस्सा लगभग $5 मिलियन (43 करोड़ रुपये) था. वहीं, गेटिंग इवन विद डैड और रिची रिच के लिए 70 करोड़ रुपये मिले थे.

सेट की मस्ती और कुछ हैरान कर देने वाली बातें

शो में मैकॉले ने फ़िल्म के सेट की कुछ मज़ेदार और हैरान कर देने वाली बातें भी बताईं. पहली फ़िल्म में जब ख़तरनाक स्टंट करने होते थे, तब कल्किन की जगह एक स्टंट डबल काम करता था. लेकिन वो कोई बच्चा नहीं, बल्कि 30 साल का एक छोटे कद का इंसान था, जिसका नाम लैरी था. उन्होंने इसके आगे कहा कि 'मुझसे पूछा गया था कि तुम्हें क्या लगता है, लैरी कितने साल का होगा? मैंने कहा 13 साल! लेकिन वो हंस कर टाल गए.'

मैकॉले ने लिया 14 साल की उम्र में ब्रेक

इतनी कम उम्र में इतनी शोहरत और दौलत मिलने के बाद भी, कल्किन ने कुछ समय बाद एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी को प्राथमिकता दी और हॉलीवुड से लंबा ब्रेक लिया.


अगला लेख