Begin typing your search...

मेरी दुनिया बदल दो....पहली बार मां बनी Kiara Advani की शुरू हुई डायपर ड्यूटी, ऐसी कट रही है रातें, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

कियारा और सिद्धार्थ ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. फरवरी 2023 में शादी के बाद से ही उनके फैंस इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. बेटी के जन्म के बाद से ही यह कपल प्यार और आशीर्वाद से घिरा हुआ है चाहे वह उनके फैंस हों या बॉलीवुड के साथी कलाकार.

मेरी दुनिया बदल दो....पहली बार मां बनी Kiara Advani की शुरू हुई डायपर ड्यूटी, ऐसी कट रही है रातें, शेयर किया स्पेशल पोस्ट
X
( Image Source:  Instagram : kiaraaliaadvani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Aug 2025 9:49 AM

बॉलीवुड की न्यू स्टार मॉम कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खास और प्यारे दौर से गुजर रही हैं. पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के बाद, वह पूरी तरह से मदरहुड की नई दुनिया में डूबी हुई हैं और यही नहीं, वह इस अनुभव को पूरे दिल से अपना रही हैं जिसमें प्यार, कृतज्ञता, थोड़ी-सी थकान और ढेर सारी मुस्कान शामिल है. बुधवार देर रात, कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसने हर उस इंसान का दिल छू लिया जो पेरेंट बनने का अनुभव रखता है.

उन्होंने एक प्यारा-सा पोस्ट री-शेयर किया, जिस पर लिखा था, 'मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुम मेरी दुनिया बदल दो...बिलकुल सही...' इस छोटे से वाक्य में उन्होंने नई मां बनने की सारी भावनाएं समेट दी. बच्चों की देखभाल का झंझट, अनगिनत नींद-रहित रातें, और फिर भी दिल में उमड़ता बेहिसाब प्यार. कियारा और सिद्धार्थ ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. फरवरी 2023 में शादी के बाद से ही उनके फैंस इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. बेटी के जन्म के बाद से ही यह कपल प्यार और आशीर्वाद से घिरा हुआ है चाहे वह उनके फैंस हों या बॉलीवुड के साथी कलाकार. अपनी खुशी को बांटने के लिए, सिद्धार्थ और कियारा ने एक प्यारा-सा कदम उठाया.

Instagram : kiaraaliaadvani

बेटी के पैदा होने पर मनाया था जश्न

उन्होंने फोटोग्राफर्स और मीडिया को मिठाइयां भेजीं, साथ में एक हाथ से लिखा नोट भी था, जिसमें लिखा था, 'हमारी बच्ची आ गई है! इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा....कृपया तस्वीरें न भेजें, सिर्फ़ दुआएं.' इस नोट से साफ जाहिर था कि यह जोड़ा अपनी बेटी के शुरुआती दिनों को पूरी तरह पर्सनल रखना चाहता है और बिना किसी मीडिया शोरगुल के इस अनमोल वक्त का लुत्फ उठाना चाहता है. सिर्फ कियारा ही नहीं, सिद्धार्थ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी फीलिंग को शेयर किया.

केवल आशीर्वाद दें

उन्होंने लिखा, 'हम सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं; हमारा दिल सचमुच भर गया है. माता-पिता बनने के इस नए सफर में अपने पहले कदम रखते हुए, हम आशा करते हैं कि हम एक परिवार के रूप में इसका भरपूर आनंद उठाएंगे. अगर यह खास पल निजी रहे तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा....इसलिए, कृपया कोई फोटो न लें, केवल आशीर्वाद दें.' हालांकि 14 अगस्त को उनकी फिल्म 'वॉर' 2 रिलीज होने वाली है, लेकिन फिलहाल कियारा की दुनिया उनके घर की चार दीवारों तक सीमित है. जहां वह अपनी सबसे अहम और प्यारी भूमिका निभा रही हैं एक प्यार करने वाली, पहली बार मां बनी महिला.

bollywood
अगला लेख