मुंबई में कैसिंल हुई Salman Khan की ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग, तोड़ा गया सेट
एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने क्रिएटिव डिसीजन लेते हुए शूटिंग की शुरुआत सीधे लद्दाख से करने का फैसला किया है. अब 22 अगस्त से 3 सितंबर के बीच वहां हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे.

सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं, और इस बार उनकी नज़रें दर्शकों का दिल जीतने पर टिकी हैं। पिछली फिल्म सिकंदर को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद सलमान ने ठान लिया है कि वे अपने फैन्स को किसी भी हाल में निराश नहीं करेंगे. इसी सोच के साथ उन्होंने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनने वाली बैटल ऑफ गलवान का ऐलान किया था. यह फिल्म गलवान वैली में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए वास्तविक टकराव और उसमें दिखी भारतीय जवानों की बहादुरी पर बेस्ड है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए सलमान ने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने न केवल अपने बॉडी टोन और फिटनेस पर काम किया, बल्कि एक सैनिक की दृढ़ता और जज़्बे को अपने व्यक्तित्व में ढालने की कोशिश की है. हालांकि, ताज़ा अपडेट ने फैन्स को थोड़ी हैरानी में डाल दिया है. अगस्त में शुरू होने वाला फिल्म का मुंबई शेड्यूल अचानक रद्द कर दिया गया है. यहां तक कि जुलाई में बांद्रा के महबूब स्टूडियो में बड़े पैमाने पर तैयार किया गया सेट भी अब तोड़ा जा रहा है.
लद्दाख से होगी शूटिंग की शुरुआत
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने क्रिएटिव डिसीजन लेते हुए शूटिंग की शुरुआत सीधे लद्दाख से करने का फैसला किया है. अब 22 अगस्त से 3 सितंबर के बीच वहां हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. दरअसल, सलमान का इस फिल्म में लुक बाकी सीन्स से काफी अलग है, और मेकर्स का मानना है कि मुंबई और लद्दाख की शूटिंग के बीच 30 दिन का गैप विजुअल कंटिन्युटी बिगाड़ सकता है. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का स्पष्ट मत है कि एक्शन सीन्स को लगातार शूट करना ही बेहतर होगा, ताकि स्क्रीन पर उनकी धार और प्रभाव बरकरार रहे.
इस वजह से लगाई रोक
फिल्म में सलमान, कर्नल बिबकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो गलवान वैली में बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले एक रियल-लाइफ हीरो थे. हाल ही में यह चर्चा भी तेज हुई थी कि रक्षा मंत्रालय ने संवेदनशील विषय होने के चलते फिल्म पर रोक लगा दी है, लेकिन सूत्रों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि बैटल ऑफ गलवान किसी देश को विलेन की तरह पेश नहीं करती, बल्कि यह भारतीय सैनिकों की वीरता को सलाम करती है.
ये कलाकार आएंगे नजर
इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी, इसके अलावा जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हरबिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. मेकर्स का दावा है कि फिल्म न केवल रोमांचक एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इसमें सैनिकों के जज़्बे और त्याग की गहरी भावनात्मक झलक भी देखने को मिलेगी.