Begin typing your search...

कंतारा और केजीएफ के बाद होम्बले फिल्म्स 'बघीरा' जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

कंतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही श्री मुरली फिल्म बघीरा में नज़र आने वाले हैं।

कंतारा और केजीएफ के बाद होम्बले फिल्म्स बघीरा जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
X
hombalefilms
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 12 Sept 2024 1:09 PM IST

कंतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों को बड़े पर्दे पर बेहद पसंद किया गया। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था. अब होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी इन फिल्मों के बाद जल्द ही दर्शकों के बीच फिल्म 'बघीरा' लेकर आने वाले हैं। यह कन्नड़ फिल्म है, जिसमें श्री मुरली लीड रोल में नज़र आएंगे. चलिए जानते हैं थिएटर पर कब होगी यह फिल्म रिलीज।

कब होगी फिल्म 'बघीरा' रिलीज?

इस फिल्म को डॉ सूरी डायरेक्ट करेंगे। फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि फिल्म का एलान करने के महीने बाद आखिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक्शन थ्रिलर की रिलीज़ डेट का खुलासा किया है। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में होम्बले फिल्म ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ''बघीरा 31 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। "न्याय की तलाश शुरू! # बघीरा 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दहाड़ेगा''।

श्रीइमुरली के बर्थ डे पर किया था टीजर रिलीज

17 दिसंबर को श्रीइमुरली का जन्मदिन होता है। इस खास मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने पिछले साल टीजर रिलीज किया था। इस टीजर में बघीरा की दुनिया की झलक दिखाई गई थी, जिसमें वह एक पुलिस वाले के रोल में कई गुंडो की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे।

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में श्रीमुरली के अलावा रुक्मिणी वसंत, प्रकाश राज, रंगायन रघु, अच्युत कुमार और गरुड़ राम जैसे बेहतरीन एक्टर्स होंगे। इस फिल्म की कहानी को प्रशांत नील ने लिखा है। वहीं, फिल्ममेकर डॉ सूरी फिल्म के डायलॉग और स्क्रीन प्ले लिखेंगे।

किस भाषा में रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म बघीरा कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होगी। इसलिए 31 अक्तूबर को अपने नजदीकी सिनेमा जाना न भूलें। साथ ही, यह देखना होगा कि कंतारा और केजीएफ जैसी हिट फिल्मों के बाद क्या यह फिल्म भी पैन इंडिया अपना जादू चला पाएगी?

अगला लेख