Begin typing your search...

Harnaaz Sandhu का 'ये मेरा हुस्न' सॉन्ग रिलीज, फैंस ने कहा- 'सस्ता बेशरम रंग'

मंगलवार को 'बागी 4' के निर्माताओं ने इस नए ट्रैक को पेश किया, जिसमें हरनाज़ का शानदार लुक देखने को मिल रहा है. गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, शिल्पा राव ने गाया है, बोल समीर अंजान ने लिखे हैं, और कोरियोग्राफी बॉस्को मार्टिस ने की है.

Harnaaz Sandhu का ये मेरा हुस्न सॉन्ग रिलीज, फैंस ने कहा- सस्ता बेशरम रंग
X
( Image Source:  Youtube : T-Series )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Sept 2025 2:07 PM

हरनाज़ संधू का तीसरा गाना 'ये मेरा हुस्न' हाल ही में रिलीज हो गया है, और इस गाने में उनका ग्लैमरस अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच रहा है. मंगलवार को 'बागी 4' के निर्माताओं ने इस नए ट्रैक को पेश किया, जिसमें हरनाज़ का शानदार लुक देखने को मिल रहा है. साथ ही, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अपने एक्शन से भरपूर अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. गाने को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'हर धड़कन के साथ गर्मी बढ़ाएं,' जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.

इस वीडियो में हरनाज़ समुद्र तट पर बिकनी पहनकर अपनी टोन्ड बॉडी को दिखाती हैं, और बाद में एक पार्टी में उमस भरे आउटफिट में डांस करती हुई दिखाई देती हैं. यह अपबीट नंबर मुख्य रूप से हरनाज़ की खूबसूरती को हाइलाइट करता है, जबकि टाइगर और संजय दुश्मनों को बेरहमी से हराते हुए नजर आते हैं. गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, शिल्पा राव ने गाया है, बोल समीर अंजान ने लिखे हैं, और कोरियोग्राफी बॉस्को मार्टिस ने की है.

फैंस ने की 'बेशरम रंग' से तुलना

हालांकि, गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. फैंस ने इस गाने को दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के हिट गाने 'बेशरम रंग' से मिलता-जुलता बताया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किए, जैसे 'यह तो बेशरम रंग जैसा लग रहा है', 'सस्ता बेशरम रंग', और 'बेशरम रंग 2.0' कुछ ने तो इसे 'बेशरम रंग लाइट' तक कह डाला. एक यूजर ने लिखा, 'हरनाज़ अगली दीपिका पादुकोण हैं, जबकि दूसरे ने उन्हें 'नई दीपिका' कहा.

हरनाज का बोल्ड लुक

दरअसल, 'बेशरम रंग' में भी दीपिका पादुकोण एक पार्टी में मोनोकिनी पहने अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, और उनका बोल्ड लुक उस वक्त खूब चर्चा में रहा था. उस गाने को भी शिल्पा राव ने गाया था, और म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया था, जो तुलना की एक और वजह बन गया. हरनाज़ की पहले की तुलना प्रियंका सेइससे पहले, हरनाज़ को 'बागी 4' के गाने 'बहली सोहनी' में टाइगर श्रॉफ के साथ देखकर फैंस उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से करने लगे थे. उनके वजन घटाने का शानदार बदलाव भी दर्शकों को चौंका गया था, और लोग उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे थे. अब 'ये मेरा हुस्न' के साथ उनकी तुलना दीपिका से हो रही है, जो उनके लिए एक नई पहचान बन सकती है.

बागी 4 के बारे में

'बागी 4' टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 2016 में शुरू हुई एक्शन फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है. इसे साजिद नाडियाडवाला ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्ट किया है ए. हर्ष ने. इस फिल्म में टाइगर, हरनाज़, संजय दत्त और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक्शन से भरपूर फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

bollywood
अगला लेख