21 की उम्र में बनी स्टार, 15 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए करती थीं करोड़ों चार्ज, आज कहां गायब हैं Bipasha Basu?
बिपाशा बासु ने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल्स तक निभाए है. बंगाली ब्यूटी कही जाने वाली बिपाशा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने सलमान से लेकर अनिल कपूर तक के साथ काम किया है. प्रोफेशनल के अलावा, बिपाशा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी चुकी हैं.

स्टारडम का सफर आसान नहीं होता है और समय के साथ खुद को रेलेवेंट बनाए रखना और भी मुश्किल है. बॉलीवुड में कई स्टार्स आए और गए. एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने 2000 के दशक में कई हिट फिल्में दी थी. इतना ही नहीं, वह तीन साल तक '50 मोस्ट डिज़ायरेबल विमेन' लिस्ट का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
लेकिन आज ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं. बिपाशा की आखिरी फिल्म 2021 में आई थी. कभी बंगाली ब्यूटी के नाम से मशहूर बिपाशा बसु आज बड़े पर्दे से बेहद दूर हैं. चलिए उनके बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में जानते हैं.
बिपाशा बनना चाहती थी डॉक्टर
बिपाशा बचपन से ही एक शार्प स्टूडेंट थी. वह स्कूल में हेड गर्ल भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं, अपनी अलग पर्सनैलिटी के कारण उन्हें प्यार से लेडी डॉन भी कहा जाता था. बिपाशा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन कोलकाता के एक होटल में उनकी मुलाकात मेहर जेसिया से हुई और उन्हें मॉडल बनने का ऑफर दिया गया. 17 साल की उम्र में बिपाशा सुपरमॉडल बन गई थीं.
डेब्यू की कहानी
बिपाशा ने 21 साल की उम्र में अब्बास-मस्तान की फिल्म अजनबी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी थी. लेकिन पहले बिपाशा को अभिषेक बच्चन के साथ कास्ट किया गया था. यह बात 90 के दशक के आखिर की है, जब जया बच्चन ने बिपाशा को अपने प्रोडक्शन की फिल्म आखिरी मुगल के लिए साइन किया था. वहीं, इस फिल्म को जेपी दत्ता डायरेक्ट कर रहे थे. हालांकि, बाद में यह फिल्म बंद हो गई और बिपाशा ने अब्बास-मस्तान को हां कह दिया.
मिनट के 2.5 करोड़ रुपये
बिजनेस स्टैंडर्ड 2013 की रिपोर्ट में कहा गया था कि मुंबई के सहारा स्टार में सेडक्शन प्रोग्राम में बिपाशा ने परफॉर्म किया था. जहां उन्होंने 15 मिनट के गाने और डांस के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. इस रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा ने प्रति मिनट 16.46 लाख रुपये लिए थे. 2007 में बिपाशा ने उसी जगह पर परफॉर्म करने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए.
बिपाशा की आखिरी हिट और गायब
2010 के बाद बिपाशा के करियर में डाउन फॉल आने लगा. उनकी आखिरी हिट फिल्म राज 3 थी. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्मों में से एक है. राज 3 के बाद बिपाशा को आत्मा, क्रिएचर 3डी , हमशक्ल और अलोन में देखा गया.
अलोन को छोड़कर बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. उनकी आखिरी बॉलीवुड आउटिंग वेलकम टू न्यूयॉर्क में एक कैमियो था. बिपाशा ने डेंजरस (2020) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है, लेकिन उसके बाद से वह फिल्मों और सीरीज़ से गायब हो गई हैं. फिलहाल बिपाशा अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.