Begin typing your search...

रिवॉल्वर रखने के सवाल पर Govinda का उलझा हुआ बयान,क्या कहती है पुलिस जांच?

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली ने सभी को हैरान कर दिया था. अब तीन दिन तक चले इलाज के बाद एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि जब डिस्चार्ज के बाद एक्टर से लोडेड रिवॉल्वर रखने की जरूरत के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही उलझा हुआ बयान दिया.

रिवॉल्वर रखने के सवाल पर Govinda का उलझा हुआ बयान,क्या कहती है पुलिस जांच?
X
Image From Instagram : govinda_herono1
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2024 6:39 PM

हाल ही में गोविंदा के पैर में लगी गोली से उनके फैंस समेत पूरा बॉलीवुड परेशान हो गया था. हालांकि 3 दिन अस्पताल रहने के बाद एक्टर 4 को डिस्चार्ज हो गए हैं. अब गोविंदा ने बीते 1 अक्टूबर को हुई घटना पर डिटेल दिया है. गोविंदा ने याद करते हुए कहा, 'शुरुआत में, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हुआ था. थोड़ा गहरा लग गया था, जब लगा तब विश्वास नहीं हुआ ऐसा लगा के ये क्या हुआ?.' एक्टर ने खुलासा किया कि जब यह घटना घटी, सुबह लगभग 4:45-5:00 बजे वह अकेले थे, क्योंकि वह कोलकाता के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं शो के लिए...कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहा था. सुबह का समय था, लगभग 4.45-5 बजे रिवाल्वर गिरी और चल पड़ी. मुझे झटका लगा मैं चौंक गया और जब मैंने देखा...वहां से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था.' गोविंदा ने अपने बयान में कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे इस घटना को किसी और के साथ नहीं जोड़ना चाहिए और उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए इसलिए मैंने कुछ वीडियो शूट किए और फिर डॉ. अग्रवाल के पास पहुंचा फिर वह हमारे साथ आए और मुझे क्रिटी केयर अस्पताल ले गए.'

कुछ भी गलत नहीं है

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें भरी हुई रिवॉल्वर रखने की जरूरत क्यों महसूस हुई, तो गोविंदा ने बताया, 'जब हम सुबह तैयार हो रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि आप जल्दबाजी में जो कुछ भी कर रहे हैं वह सही है… मैं थोड़ा सा मस्त रहता हूं... स्वभाव से थोड़ा लापरवाह और बेफिक्र, इसलिए मुझे लगा कि कुछ भी गलत नहीं है. मैं थोड़ा कम्फर्ट हूं, मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. लेकिन सावधान रहना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि ऐसा किसी के साथ न हो, वे मेरी घटना से सीख सकते हैं.'

गोल-मोल बयान

रिवॉल्वर रखने को लेकर गोविंदा ने बेहद उलझी हुई सफाई दी है जिससे कुछ लोग सहमत नहीं है. फैंस अन्य लोगों के दिमाग में यह बात अभी खटक रही है कि आखिर सुबह उन्हें रिवॉल्वर रखने की जरूरत क्यों महसूस हुई. हालांकि इस सवाल का जवाब भी गोविंदा ने बेहद गोल-मोल अंदाज में दिया है.

एक्टर के बयान से सहमत नहीं पुलिस

कोई शिकायत दर्ज नहीं होने के बावजूद मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच शुरू की और गोविंदा का बयान भी दर्ज किया. न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से कहा कि वे एक्टर के बयान से सहमत नहीं थे. पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन के चारों ओर फायरिंग हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर का ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली लगना शक के घेरे में आ गया है. उन्हें लग रहा कि इसके पीछे की कहानी कुछ ओर है लेकिन गोविंदा और उनका परिवार इसे छुपा रहा है.

दूसरे शख्स की तलाश है

पुलिस इस मामले की अलग एंगल से जांच कर रही है. गोविंद के पैर से जो गोली निकली वो 9 एमएम की थी. लेकिन गोविंदा की रिलॉल्वर 0.32 बोर की थी. पुलिस का कहना है कि इस रिवॉल्वर में 9 एमएम की बुलेट आ ही नहीं सकती है. इसके अलावा पुलिस को इस बात का शक है कि जब एक्टर को गोली लगी थी, उस समय कोई और भी उनके साथ मौजूद था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया पुलिस को अब दूसरे शख्स की तलाश है.

3-4 हफ्ते का बेस्ट रेस्ट

गोविंदा का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कोई खतरा नहीं है और एडमिट होने के कुछ घंटे बाद ही गोली निकाल ली गई थी. एक्टर ने अपनी सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए तीन दिन अस्पताल में बिताए। क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल के डॉ. रमेश अग्रवाल, जिन्होंने उनका इलाज किया उन्होंने गोविंदा के डिस्चार्ज होने पर एएनआई को बताया, 'उन्हें को अब 3-4 हफ्ते आराम करने के लिए कहा गया है, उनकी एक्सरसाइज, फिजियोथेरेपी जारी है. वह ठीक हैं.... हम उन्हें छुट्टी दे रहे हैं... वह घर पर आराम करेंगे.

अगला लेख