बिग बॉस के ऑफर पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने लगाई फटकार-कहा क्या मैं टॉयलेट साफ करूंगी
बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान ने शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच खबर आ रही है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा को भी इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस शो में कंटेस्टेंट बनना नहीं चाहती हैं.

बिग बॉस और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता बेहद पुराना है. इस शो से जुड़ी खबर आते ही मीडिया में बवाल मच जाता है. जल्द ही बिग बॉस का 18वां सीजन आने वाला है. इस बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सुनीता से बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने पर सवाल पूछा. चलिए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया.
इस पर उन्होंने कहा कि मुझे पिछले 4 चार से इस शो के लिए ऑफर आ रहे हैं. यहां तक कि ओटीटी के लिए भी मुझे अप्रोच किया गया था, जिसे अनिल कपूर होस्ट करते हैं. वह दो बार यह ऑफर लेकर मेरे सामने आए, जिस पर मैंने उनसे कहा कि 'क्या आप पागल हो गए हैं? आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं?'
शाहरुख की पत्नी से भी पूछेंगे ये सवाल?
सुनीता ने इस सवाल पर कहा ''आप मुझसे यह सवाल पूछते हैं, लेकिन मुझे बताएं, क्या आप शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हमें फाइनेंशियल प्रॉब्लम है? मैं बिग बॉस भी नहीं देखती." 'क्या आप जानते भी हैं कि आप अभी किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आएं'."
'कॉफ़ी विद करण' में जाना चाहती हैं सुनीता
टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट पर सुनीता से पूछा गया कि क्या वह कॉफ़ी विद करण के शो में जाना चाहेंगी? इस पर सुनीता ने कहा मुस्कुराते हुए कहा, "मैं उनके शो के इंविटेशन का इंतजार कर रही हूं!"
कौन हैं सुनीता अहूजा
सुनीता अहूजा बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा की पत्नी हैं. सुनीता ने साल 1987 में गोविंदा ने शादी की थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. गोविंदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सोलो हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग ने जनता का खूब दिल जीता है. इस वजह से वह 90 के दशक के सुपरस्टार कहे जाते हैं.