Begin typing your search...

'दो दिन में 50 लाख दो वरना...', अक्षरा सिंह को धमकी भरा आया कॉल

भोजपुर फिल्म इंडस्टी की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. कहा गया है कि अगर दो दिनों में रकम नहीं देने पर जाने से मार देंगे. इतना ही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली- गलौज भी की है.

दो दिन में 50 लाख दो वरना..., अक्षरा सिंह को धमकी भरा आया कॉल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Nov 2024 1:32 PM IST

भोजपुर फिल्म इंडस्टी की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. कहा गया है कि अगर दो दिनों में रकम नहीं दिया तो जाने से मार देंगे. इतना ही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली- गलौज भी की है. अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात करीब 12:20 पर एक फोन आया और एक मिनट के अंदर दो अलग- अलग से धमकी भरा कॉल आया था.

अक्षरा सिंह के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने एक करीबी को इस घटना की जानकारी दी और फिर उस व्यक्ति के माध्यम से लिखित आवेदन दानापुर थाना भेजा. अपने आवेदन में अक्षरा ने उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है. जिनसे में उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे.


दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें अक्षरा का आवेदन प्राप्त हो गया है. उन्होंने कहा, कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की शिकायत की है.आगे कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, और जल्द ही फोन करने वाले पकड़ लिया जाएगा. अक्षरा सिंह से पहले पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी गई थी. पप्पू यादव की धमकी के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है.

अगला लेख