Begin typing your search...

'5 करोड़ दो या मंदिर में मांगो माफी' सलमान खान को तीसरी बार मिली धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उन्हें लगातार मिल रही धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. उनकी जान को खतरा अब भी बना हुआ है. हाल ही में एक बार फिर उन्हें धमकी मिली है.

5 करोड़ दो या मंदिर में मांगो माफी सलमान खान को तीसरी बार मिली धमकी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Nov 2024 12:01 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उन्हें लगातार मिल रही धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. उनकी जान को खतरा अब भी बना हुआ है. हाल ही में एक बार फिर उन्हें धमकी मिली है. दरअसल, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा एक मैसेज भेजा गया है.

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया कि लॉरेंस विश्नोई की भाई की ओर से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. इस मैसेज में लिखा गया है कि हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.

अगला लेख