Begin typing your search...

Gauhar Khan 42 की उम्र में दूसरी बार बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान के घर किलकारियां गूंजी हैं, क्योंकि उनका नन्हा बेटा दुनिया में आ चुका है. गौहर ने इस खास और खुशी भरे पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, और फैंस इस बात से बेहद खुश हैं. बता दें कि गौहर के अब दो बेटे हैं.

Gauhar Khan 42 की उम्र में दूसरी बार बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी
X
( Image Source:  Instagram- @gauaharkhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Sept 2025 3:39 PM IST

फेमस एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान 42 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. अब उनके बड़े बेटे को छोटा भाई मिल गया है. एक्ट्रेस के घर में हाल ही में एक नन्हा बेबी बॉय आया है, जिससे उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है.

गौहर ने अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की और फैंस ने इस खबर पर बहुत प्यार और बधाई मैसेज भेजे. नए मेहमान के आगमन से गौहर और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी

गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार के लिए यह दिन खास था. कई महीनों की उत्सुकता और तैयारियों के बाद, उनका छोटा बच्चा दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कार्ड पोस्ट किया है, जिसमें शेर-शेरनी और उसके दो बच्चे नजर आ रहे हैं. वहीं, कार्ड पर लिखा है 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम, ज़हान, अपने नए भाई के साथ,अपना किंग्डम शेयर करते हुए बेहद खुश हैं. जिसका जन्म 1 सितंबर 2025 को हुआ है. हमारे खुश परिवार के लिए आप सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. कृतज्ञ और हंसते हुए माता-पिता ज़ैद और गौहर.'

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

जैसे ही गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की. जहां उनके दोस्त, बॉलीवुड स्टार्स और फैंस ने बधाई मैसेज की बौछार कर दी. नीती मोहन ने कमेंट करते हुए कहा' हे भगवान! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई. आप सभी को, खासकर ज़ोहान को, ढेर सारी बधाइयां.' वहीं, ऋचा चड्ढा और कीर्ति खरबंदा ने भी गौहर को बधाई दी.

कौन है गौहर खान?

गौहर खान एक इंडियन एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट की विनर हैं. वह बिग बॉस सीज़न 7 भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा, गौहर हिंदी फिल्मों और टेलीविज़न में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2020 में एक्ट्रेस ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी रचाई थी.

bollywood
अगला लेख