Begin typing your search...

Fauji 2: विक्की जैन की खुली किस्मत, शाहरुख के इस आइकॉनिक सीरीज में मिली एंट्री

विक्की जैन एक मशहूर बिजनेस मैन होने के साथ-साथ फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति भी हैं. वह बिग बॉस के सीजन 17 का हिस्सा रह चुके हैं. इस शो में विक्की को काफी पसंद किया गया था. अब बिजनेस मैन की किस्मत खुल चुकी है, क्योंकि उन्हें शाहरुख की सीरीज फौजी के नए वर्जन के लिए चुना गया है.

Fauji 2: विक्की जैन की खुली किस्मत, शाहरुख के इस आइकॉनिक सीरीज में मिली एंट्री
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2024 5:23 PM IST

शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीज फौजी से की थी. अब यह शो फिर से दूरदर्शन पर वापसी करने के लिए तैयार है. फिल्म मेकर संदीप सिंह ने क्लासिक शो का पार्ट 2 बनाने के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है.

इस नई सीरीज में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और गौहर खान नजर आएंगे, जिसमें दोनों कर्नल संजय सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत का किरदार निभाएंगे. ये दोनों हथियारों में विशेषज्ञता रखने वाली कैडेट ट्रेनर हैं. बता दें कि विक्की पेशे से बिजनेस मैन हैं. वह बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. इस शो में रहते हुए विक्की ने अपनी अलग पहचान बनाई थी.

फौजी 2 का शेयर किया पोस्टर

सदींप सिंह ने क्लासिक शो फौजी से जुड़ी कई फोटोज और मोंटाज भी शेयर किया है. इस शो में विक्की और गौहर के अलावा आशीष भारद्वाज, चरखी दादरी, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा जैसे कई स्टार्स शामिल हैं. इन सभी एक्टर्स को भारत की अलग-अलग जगहों से उनके टैलेंट पर चुना गया है.

संदीप सिंह ने कही ये बात

इस शो के दूसरे सीजन के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए संदीप सिंह ने कहा, "हम टेलीविजन पर अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन शो में से एक को वापस ला रहे हैं, लेकिन एक नए और रोमांचक वर्जन में. 1989 की फौजी ने हमें शाहरुख खान दिया, जिसने अपनी असाधारण एनर्जी और टैलेंट से पूरे देश को अपना फैन बना दिया था. फौजी 2 के साथ मैं इतिहास को फिर से बनाने और हर भारतीय, खासकर यूथ से जुड़ने की उम्मीद करता हूं."

साथ ही उन्होंने स्टोरी टेलिंग के बारे में बताते हुए कहा "हमने एक ऐसी कहानी विकसित करने के लिए छह महीने तक सोचा, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखे. सामान्य टेलीविजन कहानियों से अलग फौजी 2 में कहानी कहने का एक अलग स्टाइल है."

सोनू निगम ने गाया टाइटल ट्रैक

इस सीरीज के टाइल ट्रैक को सोनू निगम ने अपनी आवाज़ दी है. फौजी 2 में 11 गाने होंगे, जिनका संगीत फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर म्यूजिक डायरेक्टर श्रेयस पुराणिक ने म्यूजिक कंपोज किया है.

shah rukh khan
अगला लेख