Begin typing your search...

Shah Rukh Khan के बर्थडे पर रिलीज हुआ Fauji 2 का ट्रेलर, वीडियो देख पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल फौजी से की थी. आज उनके बर्थडे पर फौजी 2 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है. सीरियल में गौरी खान से लेकर अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी लीड रोल में नजर आएंगे.

Shah Rukh Khan के बर्थडे पर रिलीज हुआ Fauji 2 का ट्रेलर, वीडियो देख पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा
X
( Image Source:  Instagram/officialsandipssingh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Nov 2024 3:58 PM IST

आज शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर संदीप सिंह अपने आने वाले शो फौजी 2 का ट्रेलर रिलीज किया है. अपने इंस्टाग्राम पर दो मिनट से ज़्यादा लंबा वीडियो पोस्ट किया है. इस ट्रेलर में "नए दौर के फौजियों" की झलक दिखाई गई.

ट्रेलर की शुरुआत गौहर खान (लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर) के साइकिल चलाने से होती है. इसके बाद वीडियो में वे कलाकार दिखाई देते हैंस जो शो में सैनिकों की भूमिका निभाएंगे. ट्रेलर में आशीष भारद्वाज (दक्ष देसाई), उत्कर्ष कोहली (रंगरेज़ फोगट), उदित कपूर (अर्जुन नेगी) और रुद्र सोनी (हारुन मलिक) नए सैनिकों के रूप में नज़र आ रहे हैं. कर्नल संजय सिंह की भूमिका निभाने वाले विकास जैन भी ट्रेलर का हिस्सा थे.

सुवंश धर निभाएंगे अभिमन्यु का किरदार

इस शो में सुवंश धर अभिमन्यु राय की भूमिका निभा रहे हैं. शाहरुख ने 1989 में रिलीज हुए इस शो में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का रोल प्ले किया था. ट्रेलर में प्रियांशु राजगुरु (सुब्बू बालकृष्णन), अयान मनचंदा (आकाश छेत्री), अमन सिंह दीप (विक्रम सिंह बग्गा), नील सतपुड़ा (विजय सचान) भी नज़र आ रहे हैं.

फौजी 2 के ट्रेलर के बारे में

नए सैनिक कसरत करते, नाचते, फ़ुटबॉल खेलते, स्वीमिंग करते, खाना बनाते और गिटार बजाते हुए नज़र आ रहे हैं. शो में कई तरह के इमोशन्स देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि किरदार रोते हैं, हंसते हैं और यहां तक कि थप्पड़ भी खाते हैं. ट्रेलर के अंत में गौहर का किरदार सैनिकों को सलामी देते हुए दिखाई दे रहा है.

कब और कहां देख पाएं फौजी 2

फौजी 2 का वीडियो शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, "अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें और फौजियों की अगली पीढ़ी के लिए खुद को तैयार कर लें! साहस और बलिदान का एक नया युग शुरू हो रहा है. 18 नवंबर से सोमवार से गुरुवार रात 9:00 बजे तक सिर्फ़ @ddnational पर." यह शो 18 नवंबर से नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर ऑन एयर होगा. इस सीरियल के कलाकारों में रुद्र सोनी (हारुन मलिक), मानसी (काव्या राजाध्यक्ष) और सुष्मिता भंडारी (किंजल जोशी) भी शामिल हैं.

अगला लेख