Begin typing your search...

पिता अनिल को नहीं पसंद थी मलाइका की एक्टिंग,पढ़ें अरोड़ा परिवार की पूरी कहानी

मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिसमें बालीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपने ही घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान गवा दी. जानें अरोड़ा परिवार की पूरी कहानी.

पिता अनिल को नहीं पसंद थी मलाइका की एक्टिंग,पढ़ें अरोड़ा परिवार की पूरी कहानी
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 11 Sept 2024 2:49 PM IST

Malaika Arora Father Death: मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपने ही घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान गवां दी, जिसके बाद से अरोड़ा फैमिली सुर्खियों में आ गई है. यह खबर सुनते ही मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई के लिए तुरंत रवाना हो गई है. आइए इस खबर में जानते हैं अरोड़ा परिवार के बारे में विस्तार से.

जानें अनिल अरोड़ा के बारे में

मलाइका अरोड़ा के पिता का नाम अनिल अरोड़ा और मां का नाम जॉयस पॉलीकार्प है और उनकी एक बहन है जिसका नाम अमृता है. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा भारतीय सीमावर्ती शहर फाजिल्का के एक पंजाबी हिंदू थे.वह एक बहुत ही बढ़िया इंसान थे. एक समय पर वह मर्चेंट नेवी में काम करते थे. उनकी शादी जॉयस पॉलीकार्प से हुई थी जो एक मलयाली ईसाई हैं.जब अभिनेत्री मलाइका 11 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और तब से ही अभिनेत्री और उनकी बहन, मां के साथ चेंबूर चली गईं, क्योंकि उनके पिता को अभिनेत्री का एक्टिंग करना नहीं पसंद था. वह नहीं चाहत थे की वह एक्ट्रेस बने.

मलाइका की बहन के बारे में

मलाइका अरोड़ा की एक बहन है जिसका नाम अमृता अरोड़ा है. वह अभिनेत्री से छोटी है. उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा चेंबूर के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पूरी की. उन्होंने 2009 में निर्माण उद्योग के व्यवसायी शकील लदाक से शादी की. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम अज़ान और रयान है.

मलाइका अरोड़ा के बारे में

मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 में हुआ था. वह एक भारतीय अभिनेत्री, डांसर, मॉडल, हैं जो हिंदी भाषा की फिल्मों में दिखाई देती हैं. उन्होंने 2008 में अरबाज खान के साथ एक फिल्म निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. अरबाज खान प्रोडक्शंस नामक कंपनी की स्थापना की, जिसने दबंग फिल्म सीरीज बनाई. एक अभिनेत्री के रूप में, उन्होंने कांटे (2002) और ईएमआई (2008) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने छैय्या छैय्या (1998), गुड़ नाल इश्क मीठा (1998), माही वे (2002), काल धमाल (2005) और मुन्नी बदनाम हुई (2010) जैसे गानों में भी अभिनय किया.

मलाइका अरोड़ा 1998 में बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक-निर्माता अरबाज खान से शादी के बंधन में बंधी. खान के साथ अपनी शादी से लेकर तलाक होने तक, वह मलाइका अरोड़ा खान के नाम से जानी जाती थीं. 28 मार्च 2016 को उन्होंने अलग होने का फैसला किया . इस जोड़े ने 11 मई 2017 को तलाक ले लिया. कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है, उसका जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. तलाक के बाद अरोड़ा ने अपने बेटे की प्राथमिक हिरासत बरकरार रखी, जबकि खान को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुए समझौते के अनुसार मुलाकात का अधिकार प्राप्त हुआ.

मलाइका अरोड़ा और अभिनेा अर्जुन कपूर एक- दूसरे को डेट कर रहे थे. 2018 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी, और दोनों ने सब कुछ पब्लिक रखा, अपने रिश्ते के बारे में नहीं छुपाया. दोनों के बीच 12 साल की उम्र का गैप है. अभी कुछ महीनों से एक खबर सामने आ रही थी की अब दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है.

मलाइका की नेटवर्थ

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वह किसी से कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के पास करीब 100 करोड़ की नेटवर्थ है. अभिनेत्री बिना कोई फिल्म किए भी अच्छा कमा लेती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आइटम सांग करने के लिए वह 1.75 करोड़ रुपय चार्ज करती है. उनके पास 30 से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट है जिनके जरिए वह अच्छा कमाई कर लेती हैं.

अगला लेख